बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही शहनाज ने गौतम गुलाटी पर लुटाया बेतहाशा प्यार, किया किस
आज वीकेंड एपिसोड 'वीकेंड का वार' में करण सिंह ग्रोवर, गौतम गुलाटी और विंदू दारा सिंह घर में मेहमान के रूप में दिखाई देंगे. वे यहां उन कंटेस्टेंट्स से मिलेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आएंगे, जिनका वे सपोर्ट कर रहे हैं.
![बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही शहनाज ने गौतम गुलाटी पर लुटाया बेतहाशा प्यार, किया किस Bigg Boss 13: Shehnaz Gill kisses Gautam Gulati in front of Sidharth Shukla बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सामने ही शहनाज ने गौतम गुलाटी पर लुटाया बेतहाशा प्यार, किया किस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/18182707/shahnaaz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन में मौजूदा कंटेस्टेंट्स की धमा-चौकड़ी जारी है. अपनी ड्रामा पैक परफॉर्मेंस की वजह से दर्शक टीवी सेट से चिपके रहने पर मजबूर हैं. आज वीकेंड एपिसोड 'वीकेंड का वार' में करण सिंह ग्रोवर, गौतम गुलाटी और विंदू दारा सिंह घर में मेहमान के रूप में दिखाई देंगे. वे यहां उन कंटेस्टेंट्स से मिलेंगे और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आएंगे, जिनका वे सपोर्ट कर रहे हैं.
शो में जैसे ही गौतम गुलाटी एंट्री करते हैं शहनाज़ गिल चहक उठती हैं. पहले तो वह गौतम गुलाटी को देखते ही शर्माती हैं फिर उन्हें किस करने लगती हैं. जो लोग शो को फॉलो करते हैं, उन्हें पता होगा कि बिग बॉस 8 के विजेता गौतम गुलाटी की शहनाज कितनी बड़ी फैन हैं. उन्होंने शो में कई बार गौतम का नाम भी लिया है.
गौतम भी शहनाज़ के फैन हैं और बहुत समय से उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे. जिस दौरान गौतम ने घर में एंट्री ली उस वक्त बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट को फ्रीज कर दिया गया था. हालांकि, शहनाज को थोड़ी देर के लिए रिहा कर दिया गया था. उस वक्त वह गौतम पर खुशी में कूद पड़ती हैं और वे नीचे गिर जाते हैं.
शहनाज, बेतहाशा गौतम को किस करने लगती हैं. उस वक्त गौतम ने शहनाज़ को चिढ़ाते हुए कहाते हैं कि सिद्धार्थ बगल में ही खड़ा है. शहनाज़ इशारे से कहती हैं कि उन्हें इस बात से कोई गुरेज नहीं है. सभी घरवालों को अपनी हरकतों को देखकर काफी अच्छा लगता है. बाद में शहनाज और गौतम ने साथ-साथ डांस किया.
देखें वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)