बिग बॉस 13: सलमान खान के सामने इस वजब से सिद्धार्थ और पारस ने लिया एक दूसरे का नाम
मेजबान सलमान खान ने एक खेल खेलने के दौरान सिद्धार्थ से पूछा कि वह शो में अपने बड़े कंम्पटीटर के तौर पर किसे देखते हैं? सिद्धार्थ ने कहा कि वह पहले ही दिन से पारस छावड़ा को एक मात्रा कंटेस्टेंट मानते हैं जो उनके कंम्पटीटर हैं. दूसरी ओर पारस ने भी सिद्धार्थ को अपना सबसे बड़ा कंम्पटीटर बताया.
![बिग बॉस 13: सलमान खान के सामने इस वजब से सिद्धार्थ और पारस ने लिया एक दूसरे का नाम Bigg Boss 13- Siddharth and Paras took each other's name in front of Salman Khan बिग बॉस 13: सलमान खान के सामने इस वजब से सिद्धार्थ और पारस ने लिया एक दूसरे का नाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/30175349/paras.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा बिग बॉस 13 के घर में अपने शानदार गेम प्लान के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने शुरुआत से ही अपने गेम प्लान के मुताबिक दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. दोनों एक दूसरे के स्ट्रॉन्ग कंम्पटीटर रहे हैं. दोनों में इस चीज की पूरी खूबी है कि वह यह शो जीत सकते हैं.
हाल ही में, मेजबान सलमान खान ने एक खेल खेलने के दौरान सिद्धार्थ से पूछा कि वह शो में अपने बड़े कंम्पटीटर के तौर पर किसे देखते हैं? सिद्धार्थ ने कहा कि वह पहले ही दिन से पारस छावड़ा को एक मात्रा कंटेस्टेंट मानते हैं जो उनके कंम्पटीटर हैं. दूसरी ओर पारस ने भी सिद्धार्थ को अपना सबसे बड़ा कंम्पटीटर बताया.
आपको क्या लगता है कि यह फिनाले कौन अपने नाम करेगा.
शो के बारे में बात करें तो इस बार सात कंटेस्टेंट्स घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं. जिनमें- असीम, आरती सिंह, सिद्धार्थ, मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली बग्गा और अरहान खान शामिल हैं. आज रात के एपिसोड में किसी एक कंटेस्टेंट के बिग बॉस के घर से बेघर होने की उम्मीद की जा रही हैं. अब, यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो को अलविदा कौन कहता है.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: रोहित शेट्टी के सामने रोए सिद्धार्थ, आसिम के फैंस ने बताया घड़ियाली आंसू
बिग बॉस 13: देवोलीना की हुई इस सीजन से छुट्टी, क्या लेंगी अगले सीजन में लेंगी हिस्सा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)