Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा पर आया सिद्धार्थ का दिल, बोले, 'मुझे तुम पसंद हो'!
बिग बॉस 13 में आए दिन दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ और शहनाज में हुई नोंकझोंक सबने देखी. इसके बाद शहनाज ने सिद्धार्थ को मनाने कि काफी कोशिश भी की. वहीं अब सिद्धार्थ का दिल शेफाली बग्गा पर आ गया है.
![Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा पर आया सिद्धार्थ का दिल, बोले, 'मुझे तुम पसंद हो'! Bigg Boss 13 Siddharth shukla flirting with news anchor and reporter Shefali Bagga Bigg Boss 13: शेफाली बग्गा पर आया सिद्धार्थ का दिल, बोले, 'मुझे तुम पसंद हो'!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/22091537/pjimage-13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 13: 'बिग बॉस' सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की नजदीकियों से तो सभी वाकिफ हैं. लेकिन अब घर से सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है जिमें वो शहनाज से नहीं बल्कि किसी दूसरी ही हसीना से फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला और न्यूज़ एंकर शेफाली बग्गा के बीच की बॉन्डिंग बदलती दिखाई दे रही है. अब सिद्धार्थ शुक्ला का दिल शेफाली पर आ रहा है.
शो का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला शेफाली के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं. सिद्धार्थ मजाक करते हुए शेफाली से कहते हैं कि वो उन्हें पसंद करते हैं. प्रोमो में सिद्धार्थ, विकास गुप्ता और शहनाज गिल एक ही बेड पर लेटे दिख रहे हैं. तभी वहां शेफाली आ जाती हैं. इसके बाद सिद्धार्थ शेफाली को आवाज देकर आपने पास आने को कहते हैं.
सिद्धार्थ कहते हैं, "शेफाली अकेले क्यों बैठी है. देख विकास बुला रहा है." इसके बाद शेफाली आकर उनके बेड पर बैठ जाती हैं.शेफाली के बालों की तारीफ करते हुए विकास कहते हैं, "काफी अच्छी हेयरस्टाइल है." इस पर मजाक करते हुए सिद्धार्थ ने कहा, " नए हेयरस्टाइल में वो अच्छी दिख रही है." सिद्धार्थ की बात पर शेफाली ये तुम्हारी सोच है कहकर वहां से उठकर चली जाती हैं.
शेफाली के चले जाने के बाद सिद्धार्थ भी उनके पीछे-पीछे चले जाते हैं. सिद्धार्थ कहते हैं, "हम मस्ती कर रहे हैं. तू यहां अकेले क्यों बैठी है? अच्छा नहीं लग रहा है." इस पर शेफाली कहती हैं, "मेरे बिना मन नहीं लग रहा है?" जिसपर मजाक करते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, "मैं तुम्हें पसंद करता हूं. इसलिए तुम्हारे बिना मन नहीं लग रहा है."
जिस पर शेफाली ने सिद्धार्थ से कहा, "आपका व्यवहार मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है?" फिलहाल सिद्धार्थ का ये मजाकिया रूप फैंस को काफी पसंद आ रहा है. जिसपर दर्शक काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं.Sneak Peek
Sidharth Shukla Flirting With Shefali Bagga https://t.co/Sm9qk5ypCN — The Khabri (@TheKhbri) December 20, 2019
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)