बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की घर से होगी विदाई, मगर कहानी में आएगा ये ट्विस्ट
सिद्धार्थ शुक्ला को घर से जाने का आदेश बिग बॉस देंगे, जिसे सुनने के बाद सभी घरवाले चौंक जाएंगे. सबसे ज्यादा शहनाज अपसेट होती नजर आती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आंसू भी बहाती हैं.
![बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की घर से होगी विदाई, मगर कहानी में आएगा ये ट्विस्ट Bigg Boss 13: Siddharth Shukla will farewell from home, but the story will have these twists बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला की घर से होगी विदाई, मगर कहानी में आएगा ये ट्विस्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/09195741/siddharth-shukla.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बाहर जाना पड़ रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला को घर से जाने का आदेश बिग बॉस देंगे, जिसे सुनने के बाद सभी घरवाले चौंक जाएंगे. सबसे ज्यादा शहनाज अपसेट होती नजर आती हैं और सिद्धार्थ शुक्ला के लिए आंसू भी बहाती हैं.
मगर सिद्धार्थ के एविक्शन को लेकर एक ट्विस्ट है. जी हां, बिग बॉस के मेन घर से निकलने के बाद सिद्धार्थ सीक्रेट रूम में पहुंच जाते हैं जहां पारस पहले से ही उनका इंतजार कर रहे होते हैं. बता दें पारस अपनी ऊंगली की सर्जरी के लिए घर से बाहर गए थे. शो के मौजूदा दोनों धुरंधर एक दूसरे को देख कर काफी खुश होते हैं.
सिद्धार्थ और पारस के बारे में घर के सदस्यों को पता नहीं है कि वे उन्हें सीक्रेट रूम से देख रहे हैं और उनके बारे में आपस में मजाक कर रहे हैं. रश्मि, सिद्धार्थ के बाहर निकलने से खुश हो जाती हैं. बाद में, शहनाज़, सिद्धार्थ को याद करती हैं और कहती हैं, 'अब मेरी बकवास कौन सुनेगा'. शहनाज़ की बात सुनकर सिद्धार्थ की हंसी में फूट पड़ती है.
इसी दौरान शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरु होती हैं और घर के कंटेस्टेंट बारी-बारी कन्फेशन रूम में आ कर कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करते हैं.
दूसरी तरफ अरहान, रश्मि के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं. वह कहते हैं कि रश्मि की ज़िंदगी में जब डाउनफॉल आया तो वह उनके साथ थे, वर्ना वह सड़क पर आ जातीं. वह आगे कहतें है कि वहीं थे जिसने रश्मि को बुरे समय में उसका साथ दिया.
अरहान, खुद रश्मि के बारे में बुरा बोल रहे थे, इसे देखने के बाद सिद्धार्थ और पारस हंसते हुए दिखाई देते हैं. पारस कहते हैं कि वह शो में जाकर रश्मि को इस बारे में बताएंगे.
बिग बॉस 13 के अधिक अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)