बिग बॉस 13- अपनी टीम में विशाल को मिलाना चाहते हैं सिद्धार्थ, रश्मि को कैप्टेन्सी टास्क से हटाने का बनाया प्लान
टास्क में सिद्धार्थ, विशाल को रश्मि की प्लेट को तोड़ने के लिए सलाह देते हैं ताकि रश्मि कप्तानी के टास्क से बाहर हो जाएं. विशाल उनकी बात को मानते हैं उनकी मदद करने के लिए सहमत हो जाते हैं.
![बिग बॉस 13- अपनी टीम में विशाल को मिलाना चाहते हैं सिद्धार्थ, रश्मि को कैप्टेन्सी टास्क से हटाने का बनाया प्लान Bigg Boss 13- Siddharth wants to mix Vishal in his team, plan made to remove Rashmi from captaincy task बिग बॉस 13- अपनी टीम में विशाल को मिलाना चाहते हैं सिद्धार्थ, रश्मि को कैप्टेन्सी टास्क से हटाने का बनाया प्लान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/13205717/adfadfa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के आने वाले एपिसोड में कप्तानी टास्क की घोषणा करेंगे के लिए बिग बॉस घरवालों को 'दानव' और 'गांववालों' में बदल देंगे. दानवों की टीम में अरहान, आसिम और विशाल को सुरंग से बाहर आना होगा और कंटेस्टेंट्स की प्लेट को तोड़ना होगा.
शो की तरफ से जारी किए गए वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला दानव बने विशाल आदित्य सिंह से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें एक टीम चुननी होगी और अगर वह उस टीम के साथ रहते हैं को फ्यूजर में वह टीम उनका समर्थन करेंगे. सिद्धार्थ, विशाल को रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की प्लेट तोड़ने के लिए भी कहते नजर आते हैं.
टास्क में सिद्धार्थ, विशाल को रश्मि की प्लेट को तोड़ने के लिए सलाह देते हैं ताकि रश्मि कप्तानी के टास्क से बाहर हो जाएं. विशाल उनकी बात को मानते हैं उनकी मदद करने के लिए सहमत हो जाते हैं.
टास्क के दौरान माहिरा और शेफाली जरीवाला के बीच झगड़ा होता दिखाई देता है. टास्क करते हुए माहिरा शेफाली से कहती हैं, 'मुझे हाथ मत लगाना'. उस दौरान माहिरा ने शेफाली को धक्का दिया और कहती नजर आईं: 'मेरे को हाथ नहीं लगाने का'
आने वाले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ को किए वादे के बाद विशाल किसकी टीम में जाएंगे? क्या वह रश्मि और देवोलीना की प्लेट्स तोड़ेंगे?
देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)