कार्तिक, भूमि और अन्नया के सामने आसिम ने शहनाज़ को बताया गद्दार, सहमत हुए सिद्धार्थ शुक्ला
इस खेल के दौरान जब कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ, आसिम और शहनाज़ से पूछते हैं कि कौन है वो जो ग्रुप में गद्दार साबित हो सकता है? इस पर आसिम सबसे पहले शहनाज़ का नाम लेते हैं.
![कार्तिक, भूमि और अन्नया के सामने आसिम ने शहनाज़ को बताया गद्दार, सहमत हुए सिद्धार्थ शुक्ला Bigg boss 13, sidharth Shukla and asim riaz will apply black colour on shehnaz gill during a game कार्तिक, भूमि और अन्नया के सामने आसिम ने शहनाज़ को बताया गद्दार, सहमत हुए सिद्धार्थ शुक्ला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/01171151/bigg-boss2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ सीज़न 13 में आज तीन खास मेहमानों, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की एंट्री होने वाली है. फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर पहुंचे इन सितारों ने कंटेस्टेंट के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. दरअसल इन्होंने घर के अंदर कंटेस्टेंट्स को एक ऐसा टास्क दे दिया जिससे उनको अपना ही मुह काला करना पड़ा.
इस गेम के दौरान इन तीनों सितारों ने सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज़ और शहनाज़ गिल को बुलाया. इन मेहमानों ने पहले गेल के रूल्स समझाए. इस खेल में दो लोगों से एक सवाल पूछा गया. अगर दोनों लोग उससे सहमत होंगे की तीसरा कंटेस्टेंट ‘वो’ है तो तीसरे कंटेस्टेंट को पास में रखे बर्तन में मुह डालकर अपना चेहरा काला करना होगा.
इस खेल के दौरान जब कार्तिक आर्यन, सिद्धार्थ, आसिम और शहनाज़ से पूछते हैं कि कौन है वो जो ग्रुप में गद्दार साबित हो सकता है? इस पर आसिम सबसे पहले शहनाज़ का नाम लेते हैं. वो कहते हैं कि यहां पर इसने (सिद्धार्थ शुक्ला) बात नहीं कि तो वो पारस के पास चली जाती थी. और जब वहां लड़ाई होती थी तो वो यहां आ जाती थी.
शहनाज़ को गद्दार साबित करने के आसिम की इन दलीलों से सिद्धार्थ भी सहमत हो जाते हैं. वो कहते हैं कि मैं आसिम की बातों से सहमत हूं. इसके बाद शहनाज़ को अपना चेहरा काला करना पड़ता है.
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से शहनाज़ और सिद्धार्थ एक दूसरे के करीब आते नज़र आए हैं. ऐसे में इसके बाद अब इन दोनों के रिश्तों पर क्या असर पड़ेगा ये देखना दिलचस्प होगा. इस एपिसोड का प्रसारण आज रात को किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई की तारीफ में कही ये बड़ी बात
Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा पर बरसीं हिमांशी की मां, कहा- कौन भाई अपनी बहन को...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)