कैप्टंसी टास्क में सिद्धार्थ से भिड़ गईं शहनाज़ गिल, बोलीं- अपनी लिमिट में रहो
बिग बॉस ने तो घरवालों को सिंपल टास्क दिया था, लेकिन शहनाज़ और सिद्धार्थ दोनों के अलग ग्रुप होने की वजह से ये टास्क जंग का मैदान बन गया.टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ कौर गिल के बीच झगड़ा भी हो गया. शहनाज़ ने सिद्धार्थ के साथ धक्का मुक्की की.
नई दिल्ली: बिग बॉस का सीज़न 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. जल्द इस रिएलिटी शो का फिनाले हो सकता है. अब बिग बॉस ने घर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए घरवालों को एक टास्क दिया है. घर में एक बड़ी मकड़ी बनाई गई है, वो मकड़ी अंडा देगी अब जो कंटेस्टेंट भी अपने बास्केट में सबसे ज्यादा अंडा इकट्ठा करेगा, वो इस टास्क का विजेता हो जाएगा.
बिग बॉस ने तो घरवालों को सिंपल टास्क दिया था, लेकिन शहनाज़ और सिद्धार्थ दोनों के अलग ग्रुप होने की वजह से ये टास्क जंग का मैदान बन गया. दोनों ग्रुप जीतने के लिए अलग अलग स्ट्रैटजी बनाने लगे, जिससे टास्क के दौरान झगड़ा शुरू हो गया.
इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ पर तंज़ कसते हुए कहते हैं कि ये फायदा होता है जब इनसान दोनों जगह लोटता है. इस बात से गुस्से में लाल हो चुकीं शहनाज़ कहती हैं कि अपनी लिमिट में रहो मिस्टर. तभी सिद्धार्थ पूछते हैं मैं? तो शहनाज़ कहती हैं हां तुम.
सिद्धार्थ से लेकर आसिम, रश्मि और मधुरिमा तक, इन कंटेस्टेंट्स के बीच हुई है सीज़न की टॉप 5 लड़ाई
सिद्धार्थ जब शहनाज़ से कहते हैं कि गलतफहमी में हो तुम, तो शहनाज़ कहती हैं कि गलतफहमी में तुम हो. वो कहती हैं कि मैंने पहले ही बोला था कि मैं इनका समर्थन करूंगी. इसके बाद टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिलती है. इस एपिसोड का प्रसारण आज रात को किया जाएगा.