बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला टास्क के दौरान हुए हिंसक, क्या निकाले जाएंगे शो से बाहर?
नॉमिनेश टास्क के बाद घरवालों की तरफ निभाए जाने वाले टास्क - बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विस, ने घर के माहौल को टेन्स कर दिया है. यह टास्क घर में टीमों के बीच बड़े झगड़े कारण भी बना है.
![बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला टास्क के दौरान हुए हिंसक, क्या निकाले जाएंगे शो से बाहर? Bigg Boss 13- Sidharth Shukla to get thrown out of the house बिग बॉस 13: सिद्धार्थ शुक्ला टास्क के दौरान हुए हिंसक, क्या निकाले जाएंगे शो से बाहर?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/05112557/sidharth-shukla-bigg-boss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस अपने पहले फिनाले के बाद काफी दिलचस्प हो गया है. शो में हाल ही में हिस्सा बने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने शो में रग जमा दिया है. शो में बीते एपिसोड की तरह से तरह शहनाज खुद को लेकर इनसिक्योर हैं. इसके अलावा शो में कुछ दिनों की शांति के बाद आसिम और सिद्धार्थ का अग्रेशन पहले की ही तरह वापस आ गया है.
नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों की तरफ निभाए जाने वाले टास्क - बीबी ट्रांसपोर्ट सर्विस, ने घर के माहौल को गमगीन कर दिया है.
यह टास्क घर में टीमों के बीच बड़े झगड़े कारण भी बना है. टास्क के दौरान सिद्धार्थ ने माहिरा को इतनी जोर से धक्का दिया कि वह नीचे गिर गई. इसके बाद पारस उन्हें आकर सम्भालते हैं.
इस टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के प्रदर्शन को देखकर, बिग बॉस ने अपनी शारीरिक आक्रामकता के लिए उन्हें फटकार लगाई और उन्हें इस वजह से सीधे घर से बेघर करने की चेतावनी भी देते हैं.
ऐसा पहली बार नहीं जब सिद्धार्थ इतने हिंसक हुए हैं. बल्कि सांप-सीढ़ी के दौरान उन्होंने कई बार ऐसी स्थिति में आ गए कि मौजूदा कंटेस्टेंट्स से हाथा-पाई की नौबत तक आ गई थी.
शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इन दोनों के अलावा नॉमिनेशन के दौरान, पारस ने शेफाली को किसी बात के लिए दोषी ठहराया. शेफाली ने आरती को बताया कि पारस ने पहले दिन ही अपना 'दोगला' पक्ष दिखाया.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस रुख के बाद शो के अंदर क्या होगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)