Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम को गाली देने के बाद उठाया हाथ, बिग बॉस ने कहा...
Bigg Boss 13: कलर्स के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस विवादों में घिरा ही रहता है. एक वक्त पर जिग्री दोस्त रहे आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.
Bigg Boss 13: कलर्स के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस विवादों में घिरा ही रहता है. शो के इस सीजन में अब तक के सभी सीजन्स से ज्यादा झगड़े देखने को मिले हैं. बिग बॉस की बार-बार दी गई चेतावनी के बावजूद घरवाले एक दूसरे संग हाथापाई पर उतारू रहते हैं. एक वक्त पर जिग्री दोस्त रहे आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तनातनी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.
इससे पहले भी कई बार आसिम और सिद्धार्थ अपना आपा खोते हुए झगड़ते दिखाई दिए थे, लेकिन इस बार ये दोनों आपस में ही एक दूसरे संग हाथापाई करते दिख रहे हैं.
बिग बॉस 13: शहनाज ने किया सिद्धार्थ शुक्ला के मंडप को बर्बाद, अब क्या करेंगी शेफाली और आरती?
नए सदस्यों के घर में आने के बाद से ही घर के पुराने सदस्यों की इक्वेशन एक दूसरे के साथ काफी बदल गई है. इसी क्रम में सबसे खास दोस्तों की जोड़ी में शामिल सिद्धार्थ और आसिम की दोस्ती में भी अब दरार आ गई है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे की आसिम और सिद्धार्थ के बीच एक बार फिर झगड़ा होगा और दोनों हिंसा पर उतर आएंगे.
Iss Best Friends ke jhagde mein aap kisko support karte hain - @sidharth_shukla or #AsimRiaz?
Watch them tonight at 10:30 PM. Anytime on @justvoot.@vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/C0I9eyqUPE — Bigg Boss (@BiggBoss) November 20, 2019
दोनों का झगड़ा इतना बढ़ जाएगा कि बिग बॉस को इनका बीच बचाव करने के लिए दखल देना पड़ेगा. इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने आसिम को गाली दी और उन्हें धक्का भी मारा. बिग बॉस की ओर से जारी इस प्रोमो में आप देख सकते हैं कि किस कदर दोनों एक दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे हैं. अब क्या ये दोनों बिग बॉस के आदेश का उल्लघंन करेंगे या फिर इस झगड़े को सुलझा लेंगे इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.
Bigg Boss 13: कैप्टन के बिना घर की हुई हालत खराब, आसिम-सिद्धार्थ शुक्ला में हुई हाथापाई