बिग बॉस 13: एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री से कुछ ऐसा हुआ विशाल आदित्य सिंह का हाल, कह दी ये बात
टास्क में, अरहान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली घर में एंट्री होती है. चूंकि, प्रत्येक कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को अनदेखा करना था, इसलिए किसी ने उनका स्वागत नहीं किया. जबकि शहनाज गिल और पारस छाबड़ा, शेफाली जग्गा को इग्ननोर करने में असफल रहे. मगर विशाल ने मधुरिमा को और रश्मि ने भी अरहान को इग्नोर किया.
![बिग बॉस 13: एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री से कुछ ऐसा हुआ विशाल आदित्य सिंह का हाल, कह दी ये बात Bigg Boss 13- Something happened to Vishal Aditya Singh from ex girlfriend Madhurima Tuli entry, said the matter बिग बॉस 13: एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की एंट्री से कुछ ऐसा हुआ विशाल आदित्य सिंह का हाल, कह दी ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03055514/MADHURIMA_VISHAL.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 में तीन वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बिग बॉस के घर में शिरकत की है. जिस वजह से शो में एक नया मोड आता नजर आ रहा है. बीते एपिसोड शो में शिरकत करने वाले कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अरहान खान और शेफाली बग्गा पहले ही इस शो का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं मधुरिमा तुली शो में एंट्री करने वाली नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं.
मगर जिस दौरान अरहान की एंट्री होने वाली थी उस वक्त बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था कि वे किसी के आने पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं देंगे. रश्मि ने हमेशा शो में अपने सभी टास्क को बहुत गंभीरता से लिया है और इसलिए जब अरहान घर के अंदर आए और रश्मि से बात करने की कोशिश की, लेकिन रश्मि ने उन्हें अनदेखा कर दिया.
टास्क में, अरहान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली घर में एंट्री होती है. चूंकि, प्रत्येक कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को अनदेखा करना था, इसलिए किसी ने उनका स्वागत नहीं किया. जबकि शहनाज गिल और पारस छाबड़ा, शेफाली जग्गा को इग्ननोर करने में असफल रहे. मगर विशाल ने मधुरिमा को और रश्मि ने भी अरहान को इग्नोर किया.
टास्क के बाद विशाल घर के अंदर मधुरिमा की एंट्री की वजह पर निराश दिखते नजर आए. शहनाज गिल ने विशाल से सवाल किया कि क्या वह मधुरिमा से प्यार करते था? जिस पर, वह उन्हें बताते हैं कि एक इंसान के तौर पर वह मधुरिमा को प्यार करते हैं, लेकिन मधुरिमा ने उन्हें चोट पहुंचाई है. विशाल ने कहा कि उनकी (मधुरिमा) की आवाज 'उनके सिर में चुभ रही है.'
शो से जुड़े अन्य खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ की साथ!
यहां पढ़ें
Bigg Boss 13: घरवालों ने शहनाज को बताया इस 'सीजन की हिटमेकर', इन्होंने दिया शहनाज को वोट
कार्तिक, भूमि और अन्नया के सामने आसिम ने शहनाज़ को बताया गद्दार, सहमत हुए सिद्धार्थ शुक्ला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)