Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में सुनील ग्रोवर ने की गुत्थी के रूप में वापसी
सुनील के इस किरदार की बात करें तो उन्होंने गुत्थी का किरदार मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में निभाया था. इस किरदार से उन्हें फेम और कपिल के शो को ज्यादा टीआरपी मिलती थी, मगर दोनों के बीच की नोक-झोंक ने कपिल और सुनील को एक दूसरे से अलग कर दिया.
![Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में सुनील ग्रोवर ने की गुत्थी के रूप में वापसी Bigg Boss 13: Sunil Grover replaced as Guthi in Salman Khan's show Bigg Boss 13: सलमान खान के शो में सुनील ग्रोवर ने की गुत्थी के रूप में वापसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/13224217/bigg_gutthi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' के गुत्थी के किरदार से काफी फेम हासिल है. एक बार फिर सुनील अपने लोकप्रिय अवतार में वापस नजर आएंगे. सुनील इस बार गुत्थी का अवतार सिर्फ सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 13 के लिए धारण करने वाले हैं, न कि द कपिल शर्मा शो के लिए.
बिग बॉस के ऑफीशियल हैंडल ने एक क्लिपिंग शेयर की जिसमें गुत्थी की तस्वीरों को देखा जा सकता है. इसके बैकग्राउंड में उस मशहूर आवाज- "हम आए हैं बगिया में, फूल खिले हैं हैं गुलशन गुलशन." सुना जा सकता है.
Get ready to laugh your heart out, because Gutthi is coming back on #WeekendKaVaar with #SalmanKhan, Sat-Sun at 9 PM. Anytime on @justvoot.@Vivo_India @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 @WhoSunilGrover pic.twitter.com/tlpbYIPpkB
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 13, 2019
वीडियो में सलमान की एक झलक भी दिखाई दे रही है, जो बिग बॉस में सुनील का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सुनील उर्फ 'गुत्थी' ने भी सलमान से कहा, "कल ना, मैं सो राही थी तो मेरे सपने में बिग बॉस आए" जिस पर सलमान ने चुटकी ली, "मुझे लग रहा था.''
सलमान और सुनील को हाल ही में उनकी हिट फिल्म 'भारत' में एक साथ देखा गया, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ भी थीं.
सुनील के इस किरदार की बात करें तो उन्होंने गुत्थी का किरदार मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा में निभाया था. इस किरदार से उन्हें फेम और कपिल के शो को ज्यादा टीआरपी मिलती थी, मगर दोनों के बीच की नोक-झोंक ने कपिल और सुनील को एक दूसरे से अलग कर दिया. कपिल हालांकि, आज भी सोनी टीवी पर 'द कपिल शर्मा शो' को होस्ट करते हैं लेकिन सुनिल की गैरमौजूदगी हमेशा लोगों को खलती है.
यहां पढ़ें
इस अंदाज़ में पति के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं 'किन्नर बहू' रुबीना, सामने आईं दिलकश तस्वीरें
Bigg Boss 13: रश्मि देशाई और विशाल आदित्य सिंह में हुई अनबन, जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)