नई दिल्ली: बिग बॉस सीज़न 13 की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के घर में अपना दबदबा कायम किया हुआ है. इसके अलावा वो तभी से किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में भी रहे हैं. घर में उनके गुस्से वाले अवतार ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. एक तरफ जहां कई लोग सिद्धार्थ के गुस्से वाले अवतार की आलोचना कर रहे हैं, वहीं अब उनके समर्थन में कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार वरुण धवन सामने आ गए हैं.


सिद्धार्थ शुक्ला ने फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां में वरुण धवन के साथ काम किया था. जब वरुण से सवाल किया गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ का रवैया कैसा था? क्या उन्होंने उस दौरान कोई गड़बड़ी की थी? इस पर वरुण धवन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. वरुण ने सिर्फ सिद्धार्थ का ही बचाव नहीं किया, बल्कि आसिम रियाज़, जिन्होंने उनके साथ फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में काम किया था, उनका भी समर्थन किया.





वरुण धवन ने कहा कि शो का फॉर्मेट अलग है. शो के कॉन्सेप्ट की वजह से इस तरह की परिस्थियां सामने आ जाती हैं. उन्होंने कहा कि ये एक रिएलिटी शो है और इसे उसी तरह से लिया जाना चाहिए. वरुण ने ये भी कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर आसिम और सिद्धार्थ को जानते हैं और दोनों के साथ ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ाव पर काम भी कर चुके हैं. रियल वर्ल्ड में दोनों का दिल और व्यवहार बहुत अच्छा है.


वरुण धवन ने दोनों को बिग बॉस जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दी. हालांकि जब उनसे ये सवाल किया गया कि बिग बॉस में उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन है? तो उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, "सलमान खान."


क्रिसमस पर 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे कई खास मेहमान, देखिए अपने खाने से कैसे इम्प्रेस कर रहे हैं ये घरवाले 


Bigg Boss 13: अभिनेता रोहन मेहरा ने स्वामी ओम से की सिद्धार्थ शुक्ला की तुलना, बताया कौन हो सकता है विजेता