कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 13' बीते कई एपिसोड में झगड़ों का अखाड़ा बना हुआ है. जहां आसिम रियाज़ और पारस छाबड़ा एक दूसरे से भिड़ गए, वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई तो अगले लेवल पर ही जा पहुंची. दोनों ने एक दूसरे पर चाय तक फेंक दी. इस बीच बीचबचाव करने आए रश्मि बॉयफ्रेंड अरहान की सिद्धार्थ ने शर्ट तक फाड़ दी. अब आज के शो में सलमान खान ने उनकी जमकर क्लास लगाई.


बीते एपिसोड में सलमान खान, आसिम से उनके बाकी घरवालों के साथ झगड़े के बारे में सवाल करते हैं. आसिम बाकी घरवालों के ऊपर यह इल्जाम लगाते हैं जिनमें- सिद्धार्थ, पारस और माहिरा शामिल हैं. पारस को खास तौर पर इल्जामों के घेरे में लेते हुए आसिम ने कहा पारस ने उन्हें कई बार गालियां दी है और किसी भी महिला इसके खिलाफ कुछ नहीं बोला है.


सलमान के सामने पारस, आसिम पर पलटवार करते हुए कहते हैं कि गुस्से में सभी गाली देते हैं. उन्होंने आमिस पर इल्जाम लगाया कि वे उन्हें उनकी शक्ल, उनके परिवार और उनके गंजेपन को लेकर नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं.


विकास गुप्ता ने आसिम के बारे में सफाई देते हुए कहा कि घर में लड़ाई को उकसाना और अपने दुश्मनों के साथ झगड़े में पड़ना ये आसिम का गेम प्लान है. विकास गुप्ता ने कहा कि आसिम के मुताबिक ये ही इसे ही गेम खेलना कहते हैं.


यहां पढ़ें


खूबसूरत स्विमसूट में नजर आईं करिश्मा तन्ना, बीच पर कर रही हैं मस्ती


सलमान खान ने कराया कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का Patch Up, कॉमेडियन ने शेयर की खास तस्वी