सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' हर बीतते दिन के साथ दिलचस्प होता जा रहा है क्योंकि कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो अब अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही हफ्ते दूर है. शो को दर्शकों के लिए और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए, 'बिग बॉस' के मेकर्स ने 'कनेक्शन वीक' शुरू किया है, जिसमें बाकी बचे टॉप 8 कंटेस्टेंट्स के परिवार के सदस्य और दोस्त 4-5 दिनों के लिए घर में उनके साथ रहेंगे. 'बिग बॉस 13' की पिछली रात (28 जनवरी) के एपिसोड में, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिमांशी खुराना, कश्मीरा शाह और आकाश शर्मा ने बारी बारी से शो में रश्मि देसाई, असीम रियाज, आरती सिंह और माहिरा शर्मा का कनेक्शन का बन कर शो में एंट्री की.
आसिम, हिमांशी की दोबारा एंट्री के बाद काफी खुश हैं और उन्होंने हिमांशी को शादी का प्रस्ताव रखा. जबकि, आज रात (29 जनवरी) के एपिसोड में, विकास गुप्ता, शहबाज़, शेफाली जरीवाला और कुणाल सिंह घर में मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ गिल, पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह के कनेक्शन के रूप में शो में प्रवेश करते दिखाई देंगे. 'बिग बॉस' के दर्शक इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि 'मास्टरमाइंड' विकास गुप्ता ने शहनाज से बात करते हुए आसिम की लव-लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दी हैं.
हालिया प्रोमो के अनुसार, विकास गुप्ता ने आसिम-हिमांशी को गार्डन एरिया में एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते वक्त शहनाज से बाते करते हैं. उनकी बातों से ऐसा लगता है जैसे मॉडल की पहले से ही एक गर्लफ्रेंड है. असीम की कथित गर्लफ्रेंड का जिक्र करते हुए विकास, शहनाज़ से कहता है कि, "यहां प्यार मोहब्बत वहां चल रहीं है बहार कोई पागल हो रखा है. सबके अपने अपने टंटे हैं यहां."
शहनाज़ चौंक जाती है और विकास से पूछती है कि क्या वह आसिम की बात कर रहे हैं. जब वह आगे पूछती हैं कि क्या आसिम की कोई गर्लफ्रेंड है, तो विकास ने 'हां' का संकेत देते हुए अपना सिर नीचे कर लिया.
देखें प्रोमो
अब देखना होगा कि विकास गुप्ता के आरोपों पर आसिम की क्या प्रतिक्रिया होगी. रिलेटेड नोट पर बात करें तो सिद्धार्थ, आरती, विशाल और शहनाज़ को इस घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस सप्ताह कौन घर से बेघर होता है.