बिग बॉस 13: विशाल बिहार को बनाना चाहते हैं 'दहेज मुक्त', मधुरिमा ने कहा- पहले गर्लफ्रेंड से पैसे लेने बन्द करो
विशाल अपने दिल की ख्वाहिश शेयर करते हुए आसिम और रश्मि और मधुरिमा के सामने यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अपने राज्य बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. वह रश्मि और असीम को बताते हैं कि वह राज्य को 'दहेज मुक्त' बनाना चाहते हैं.
![बिग बॉस 13: विशाल बिहार को बनाना चाहते हैं 'दहेज मुक्त', मधुरिमा ने कहा- पहले गर्लफ्रेंड से पैसे लेने बन्द करो Bigg Boss 13- Vishal says he wants to make Bihar 'dowry free'; Madhurima said this बिग बॉस 13: विशाल बिहार को बनाना चाहते हैं 'दहेज मुक्त', मधुरिमा ने कहा- पहले गर्लफ्रेंड से पैसे लेने बन्द करो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/04211533/madhu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कभी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे मधुरिमा तुली और विशाली आदित्य सिंह बिग बॉस 13 के घर में अपनी जर्नी की शुरुआत में झगड़ा करते नजर आए थे. हालांकि, अब दोनों एक दूसरे के साथ शांति से रहते हैं. दोनों कभी-कभी एक दूसरे के साथ कोजी मोमेंट शेयर करते नजर आ जाते हैं. इस एक्स कपल का रिश्ता काफी जटिल है क्योंकि वे कभी लड़ाई करने लगते हैं कभी प्यार से एक साथ बातें करते हैं. हालिया एपिसोड के दौरान इस एक्स कपल में एक बार फिर से कहा सुनी देखी गई.
ज्योतिषी प्रेम ज्योतिष के बिग बॉस 13 के घर से बाहर आने के बाद आसिम, रश्मि, विशाल और मधुरिमा तुली से उनकी भविष्यवाणियों के बारे में चर्चा करते नजर आए. रश्मि, विशाल को बताती हैं कि ज्योतिषी ने उनके बारे में जो कुछ बातें साझा कीं, वह बिल्कुल सही था.
विशाल अपने दिल की ख्वाहिश शेयर करते हुए आसिम और रश्मि और मधुरिमा के सामने यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह अपने राज्य बिहार के लिए कुछ करना चाहते हैं. वह रश्मि और आसिम को बताते हैं कि वह राज्य को 'दहेज मुक्त' बनाना चाहते हैं.
उनकी बातों में मधुरिमा अपनी बातों को रखते हुए और विशाल को ताना मारते हुए कहती हैं, ''पहले मालदीव जाने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड से पैसे लेना बंद करो.'' विशाल यह सुनकर अपना आपा खो देते हैं और मधुरिमा को बीमार और डिस्गस्टिंग कहते हैं. वह आसिम और रश्मि को बताते हैं कि वह जानबूझकर ऐसा कर रही हैं. आसिम और रश्मि स्थिति को शांत करने की कोशिश करते हैं और विशाल को बताते हैं कि मधुरिमा मजाक कर रही थीं.
मधुरिमा यहीं नहीं रुकती हैं और दोनों के साथ शेयर करती हैं कि जब वे डेटिंग कर रहे थे, विशाल हमेशा पार्टी में बिल का भुगतान करने के लिए वाशरूम जाने का बहाना बनाते थे. विशाल को यह पसंद नहीं है वह वापस से मधुरिमा को इस बात के लिए गलत बता रहे थे. आसिम और रश्मि हस्तक्षेप करते हैं और कहते हैं कि वे आगे कुछ भी नहीं सुनना चाहते हैं, लेकिन मधुरिमा आगे कहती हैं कि विशाल की ड्रीम गर्ल वह है जो उनके लिए पैसे कमाए ताकि वह घर पर बैठकर आनंद ले सकें.
शो से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ!
यहां पढ़ें
रेड बिकिनी में निया शर्मा ने शेयर किया अपना खूबसूरत अंदाज़, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
खाना बनाने को लेकर घर में छिड़ी जंग, चार पराठे नहीं मिलने पर विशाल ने प्लेट धोने से किया इनकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)