Bigg Boss 13: विशाल और रश्मि ने खाया पास्ता, सिद्धार्थ समेत पूरे घरवालों ने मचा दिया घमासान
Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में आर फिर से जबरदजस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली हैं. सिद्धार्थ शुक्ला समेत पूरा घर रश्मि और विशाल आदित्य के खिलाफ हो जाएगा.
Bigg Boss 13: बिग बॉस के इस सीजन की शुरूआत से कंटेस्टेंट की लड़ाईयां सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं. आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में फिर से घमासान देखने को मिलने वाला है. दरअसल मेकर्स ने रियलिटी शो का प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो से साफ है कि छुपकर पास्ता खाने के कारण पूरा घर विशाल आदित्य और रश्मि देसाई के खिलाफ हो जाएगा.
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई लग्जरी बजट में आया पास्ता खा लेते हैं. दरअसल, इस बार लग्जरी बजट के लिए बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था. टास्क के तहत सिर्फ जीतने वाली टीम को ही लग्जरी बजट दिया गया था. इसी के साथ बिग बॉस ने ये साफ तौर पर कहा था कि सिर्फ जीतने वाली टीम ही लग्जरी आइटम खा सकेगी.
यहां देखिए शो का प्रोमो वीडियो:
लेकिन रश्मि और विशाल जो हारने वाली टीम में से हैं वो मस्ती में जीतने वाली टीम को लग्जरी बजट में मिला पास्ता खा लेते हैं. इसके बाद बिग बॉस विशाल और रश्मि से उनकी इस हरकत के बारे में पूछते हैं और सजा के तौर पर लग्जरी बजट में आई सभी चीजें वापस मंगा लेते हैं. जब विशाल इस हरकत के बारे में और सजा के बारे में सभी घरवालों को बताते हैं सभी को काफी गुस्सा आता है पूरे घर में लड़ाई के बादल गहरा जाते हैं.
ऐसे में पूरा घर रश्मि और विशाल के खिलाफ हो जाएगा. ऐसे में एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला का जबरदस्त एग्रेसिव बिहेवियर देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ बुरी तरह से आदित्य से भिड़ते दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
अजय देवगन और रोहित शेट्टी ला रहे हैं 'गोलमाल' का पांचवा पार्ट, एक्ट्रेस पर सस्पेंस बरकरार
रानी मुखर्जी ने हाइड्रोफोबिया के बावजूद 'मर्दानी 2' के लिए की अंडरवाटर शूटिंग, बताया अनुभव
यहां देखिए मनोरंजन जगत की लेटेस्ट खबरें: