कलर्स टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस में हाल ही में वाइल्ड कार्ड के रूप में चंद कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी. ऐसे में शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ, खेसारी लाल यादव, तहसीन पूनावाला जैसे नामी कंटेस्टेंट्स शो को हिस्सा बने हैं. इन कंटेस्टेन्ट्स के शो में एंट्री लेने की वजह से दर्शकों के लिए एंटरटेन्मेंट का डोज डबल होने वाला है.


ऐसे में शो का हिस्सा बनीं कांटा लगा गाने की अभिनेत्री ने खास तैयारी की है. अभिनेत्री-डांसर शेफाली जरीवाला 'बिग बॉस' की नई कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शेफाली को कुकिंग का शौक बिल्कुल नहीं है, लेकिन जब उन्होंने शो का हिस्सा बनने का फैसला किया तब उन्होंने इसके कुछ गुर सीखे. दरअसल, बिग बॉस के घर में किचन वो जगह है जहां कंटेस्टेंट्स की ज्यादा एक्टिविटी होती है. खास तौर पर फुटेज की बात करें तो शो में खाना को घर में जबरदस्त लड़ाई भी हो चुकी है.






बिग बॉस के इतिहास में खास बात यह भी रही है कि शो में जिस कंटेस्टेंट्स ने किचन की जिम्मेदारी ली है वह शो के विनर भी बने हैं. बीते दो सीजन की बात करें शिल्पा शिंदे और दीपिका कक्कड़ ऐसी कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं, जिन्होंने किचन को सम्भाला और शो में जीत दर्ज की है.


शेफाली की किचन की तौयारी को लेकर उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी ने कहा, "पहली बार जब मैंने शेफाली को किचन में देखा, तो मैं चौंक गया, लेकिन मुझे यह देखकर अच्छा भी लगा कि 'बिग बॉस' के घर में रहने के लिए किस तरह से वह एक नई कला को सीखने के लिए प्रयासरत हैं."


साल 2002 में 'कांटा लगा' गाने से रातोंरात सूर्खियों में आईं शेफाली को शो का हिस्सा बने अभी कुछ ही दिन हुए हैं.