कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को पांच हफ्तों का एक्सटेंशन मिल गया है. लगातार टीआरपी में बेहतर करने के बाग इस शो मेकर्स और दिलचस्प बनाने के फिराक में हैं. हर बार नए साल के आस पास खत्म होने वाले इस शो में अधिक एपिसोड्स के बढ़ने से शो के फिनाले का स्केड्यूल भी आगे बढ़ता नजर आ रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो विवादास्पद रियलिटी शो जिसे पहले 14 जनवरी को खत्म होने की उम्मीद थी, अब पांच सप्ताह का एक्सटेन्शन लेने के बाद यह शो अब 16 फरवरी को खत्म होगा. शो के करीबी सूत्रों ने टाओई को जानकारी दी कि फिनाले की तारीख को शो के इस के दिलचस्प होने की वजह से आगे बढ़ाया गया है, अब शो का फिनाले 16 फरवरी को शूट किया जाएगा.
बिग बॉस 13 पिछले कुछ दिनों में हुए कई झगड़ों के कारण चर्चा में रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ की झड़प से लेकर लेकर हिमांशी खुराना और शहनाज़ गिल की कंट्रोवर्सी तक, शो देखने वालों को इस साल सभी गॉसिप मिल रही है जिसके कारण दर्शक शो पर नजरें गड़ाए नजर आ रहे है.
इस शो में हाल ही में छह नई वाइल्डकार्ड्स की एंट्री हुई और उनमें से कुछ जैसे- शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाऊ, हिमांशी खुराना अपनी मौजूदगी के साथ शो में प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं.
शो में इस दौरान मौजूद कंटेस्टेंट्स में आरती सिंह, आसिम रियाज, देवोलीना भट्टाचार्जी, हिमांशी खुराना, माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, शेफाली जरीवाला, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, विकास फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाई और विशाल आदित्य सिंह हैं.
बिग बॉस की अधिक अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?
बिग बॉस 13: आखिर क्यों माही विज कराना चाहती हैं सिद्धार्थ और शहनाज की शादी?