बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला के रिलेशनशिप में हमें बहुत सारे उतार चढ़ाव देखने को मिला. दोनों के बीच काफी मतभेद था और जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री हुई तब वह तलाक लेने की कगार पर थे लेकिन इस घर में आने के बाद दोनों के रिश्तों में सुधार हुआ और दोनों ने ऑडियंस के सामने साथ रहने का वादा किया.


बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में कुछ रेडियो जॉकी ने घर में एंट्री की और रुबीना से अभिनव के साथ संबंधों को लेकर सवाल पूछे. रुबीना ने बताया कि उनके संबंधों में सुधार हुआ है और चीजें पहले से बेहतर हुई हैं. उन्होंने कहा,"सोलमेट दो लोग नहीं हैं जो एक-दूसरे पर प्यार बरसाते हैं बल्कि ऐसे लोग हैं जो एक-दूसरे को बेहतर इंसान बनाते हैं."


रुबीना ने आगे कहा,"हम मजबूत व्यक्ति हैं जो हर प्वाइंट पर एक-दूसरे को बढ़ाते हैं. अभिनव मेरे पंखों के नीचे की हवाओं की तरह है. कभी तू आगे तो मैं तेरे पीछे हवा बनकर, तो कभी मैं आगे तो तू मेरे पीछे हवा बनकर. रिश्ते बहुत जरूरी हैं." आरजे ने रुबीना से पूछा कि क्या बिग बॉस 14 ने आपके रिलेशनशिप को दूसरा मौका दिया है?


यहां देखिए ये वीडियो-





बिग बॉस से मिला सही नजरिया

इस पर रुबीना कहती हैं,"हां, ये सौ प्रतिशत सही है. बिग बॉस के घर में आने के बाद मेरे रिलेशनशिप के लिए मेरा नजरिया बदला और मेरा विश्वास बढ़ा और अगर हम साथ नहीं होते, तो ऐसा नहीं हो पाता." शो खत्म होने बाद आने वाले एपिसोड का प्रीव्यू दिखाया गया. इसमें दिखाया गया कि आज आने वाले एपिसोड में रुबीना से मिलने के लिए उनके पति अभिनव शुक्ला आते और उन्हें देखकर रुबीना खुश होती हैं.


रुबीना से दोबारा शादी करना चाहते हैं अभिनव


दोनों कहते हैं कि बिग बॉस ने उनके रिलेशनशिप को मजबूत किया है. बाद में अभिनव रुबीना से कहते हैं कि वह उनसे दोबारा शादी करना चाहते हैं, जिसे सुनकर रुबीना शरमा जाती हैं और बहुत ज्यादा खुश होती हैं.


ये भी पढ़ें-


टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अंगूठी के साथ फोटोज की शेयर, जमकर हो रही वायरल


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल किए पूरे, लोगों ने जमकर दिया अपना रिएक्शन