Bigg Boss 14: अली गोनी की बहन ने सलमान पर कसा तंज, फटकार लगाने पर दिए ये रिएक्शन
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में अली गोनी और जैस्मीन भसीन को सलमान खान ने फटकार लगाई. इस पर अली की बहन इल्हाम गोनी ने रिएक्शन दिया और सलमान खान पर तंज कसा है.. उन्होंने कहा कि जब राखी ने उनके भाई अली को गालियां दे रही थीं, तब सलमान खान के टीवी कनेक्शन में कुछ प्रोब्लम हो गई थी.
![Bigg Boss 14: अली गोनी की बहन ने सलमान पर कसा तंज, फटकार लगाने पर दिए ये रिएक्शन Bigg Boss 14 Aly goni sister make a jibe on salman khan for scolded her brother aly and jasmin bhasin Bigg Boss 14: अली गोनी की बहन ने सलमान पर कसा तंज, फटकार लगाने पर दिए ये रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/05124947/Jasmin-Aly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई. इनमें सबसे ज्यादा डांट लवबर्ड अली गोनी और जैस्मीन भसीन को पड़ी. इन दोनों ने राखी सावंत और विकास गुप्ता का मजाक उड़ाया और उन्हें परेशान किया. सलमान ने खुद कहा कि जैस्मीन राखी को पोक करके मजाक उड़ा रही थी और इससे उनकी दो पर्सनैलिटी दिखा दे रही.
इसके बाद सलमान खान ने विकास और राखी से लड़ाई करने के अली को लताड़ा. अब अली की बहन इल्हाम गोनी ने ट्वीट के जरिए इस पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"सलमान खान जी ने कहा कि वो पूरा एपिसोड देखते हैं. जब राखी ने बद्दुआएं दी, गालियां दी तब शायद उनके टीवी कनेक्शन में प्रोब्लम आ गया होगा. वो पार्ट मिस कर दिया उन्होंने. मजबूत रहो अली गोनी और जैस्मीन भसीन."
यहां देखिए इल्हाम गोनी का ट्वीट-
Salman Khan ji said ki vo poora episode dekhte hai. Jab rakhi ne curse kiya, abuse kiya tab shayad unke tv connection mein problem aa gaya hoga. Vo part miss kar diya unhone. Stay strong #JasminBhasin #AlyGoni
— ilhamgoni (@IlhamGoni) January 2, 2021
कई मुद्दों पर लड़ाई
बता दें कि अली गोनी और विकास दो दिन पहले के एपिसोड में रसोई में खाने के असमान बंटवारे और भेदभाव को लेकर झगड़ा कर चुके थे. सलमान खान ने अली गोनी को भी फटकार लगाई और विकास गुप्ता के प्रति उनके ऐसे व्यवहार की वजह पूछी. इस अली ने बताया कि वह विकास को देखकर निराश हो जाते हैं क्योंकि शुरुआती दिनों के दौरान विकास ने जैस्मीन भसीन और कई लोगों के साथ उनके संबंधों के बारे में गलत-गलत अफवाहें उड़ाई थीं. अली ने कहा कि इसके बाद उन्होंने विकास को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और उनसे दूरी बना ली.
शो से हटाने का आरोप अली गोनी ने सलमान खान को बताया कि विकास गुप्ता ने शुरुआती दिनों के दौरान उन्हें शो से हटा दिया था, जिसमें विकास चैनल हेड थे. इस पर विकास ने रिएक्शन दिए. उन्होंने कहा कि क्रिएटिव प्रोड्यूसर ने उनका नाम लिया और अली को हटा दिया. हालांकि, वह अंत तक शो का हिस्सा थे लेकिन एक अलग भूमिका के लिए.
ये भी पढ़ें-
अरबाज, सोहेल और निर्वाण खान को होटल ताज लैंड्स एंड में किया गया क्वारंटाइन, हुई थी FIR
आशा भोसले का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, बहाल होने के बाद इनका जताया आभार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)