Bigg Boss 14: सितंबर से ऑन एयर हो सकता है शो, ये सेलेब्स बन सकते हैं हिस्सा
टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करेंगे. शो इस साल सितंबर से ऑन एयर होगा. शो में हिस्सा लेने के लिए अध्ययन सुमन, निया शर्मा और विवियन डिसेना बात की गई है.
![Bigg Boss 14: सितंबर से ऑन एयर हो सकता है शो, ये सेलेब्स बन सकते हैं हिस्सा Bigg boss 14 Contestant Adhyayan Suman, Nia Sharma Vivian DSena show will on air in september Bigg Boss 14: सितंबर से ऑन एयर हो सकता है शो, ये सेलेब्स बन सकते हैं हिस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/15180717/Bigg-boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस का 14वां सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कहा जा रहा है सलमान खान इस शो एक बार फिर होस्ट करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शो सितंबर से ऑन एयर होगा और तीन पॉपुलर कलाकारों के बतौर कंटेस्टेंट इसमें शामिल होने की खबरें भी आ रही है. ये तीन पॉपुलर एक्टर अध्ययन सुमन, निया शर्मा और विवियन डिसेना हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक,"सलमान खान इस को होस्ट करेंगे और दो महीने में ये शो शुरू हो जाएगा. हमने हिस्सा लेने वालों से बात शुरू कर दी हैं, जिनमें टीवी के पॉपुलर कलाकार, विवियन डीसेना, निया शर्मा और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन भी शामिल है और उम्मीद करते हैं कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे."
फिल्म 'राज 3' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके अध्ययन सुमन ने इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उनके पिता और टीवी शो होस्ट शेखर सुमन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मुहीम की शुरुआत की है. कई साल पहले अध्ययन सुमन का 'राज 3' की को-स्टार कंगना रनौत से रिलेशनशिप भी था.
निया शर्मा भी बन सकती हैं कंटेस्टेंट
एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी के सबसे सक्सेसफुल शो नागिन- भाग्य का जहरीला खेल में शानदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता. हालांकि ये शो हाल ही में खत्म हुआ. एशिया की 50 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में उनका नाम दो बार चुका है.
छोटे पर्दे का बड़ा चेहरा विवियन
वहीं, विवियन डिसेना भी छोटे पर्दे का जाना-माना चेहरा है. विवियन ने अस्तित्व एक एहसास की, प्यार की एक कहानी और 2014 मधुवाला- एक इश्क एक जुनून जैसे सीरियल में शानदार काम किया है. इसके अलावा, विवियन ने झलक दिखला जा 8 और फियर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी 7 में पार्टिसिपेंट किया है.
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुईं बहन श्वेता सिंह, लिखा ये इमोशनल मैसेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)