इंडियन आइडल के ऑडिशन में राहुल वैद्य को सुननी पड़ी थी सोनू निगम और अनु मलिक की डांट..वीडियो वायरल
राहुल वैद्य एक सिंगर हैं जिन्होंने इंडियन आइडल सीज़न 1 में हिस्सा लिया था और वो इस रियलिटी शो के सेकेंड रनरअप रहे थे. इन दिनों ये बिग बॉस के घर में खूब धूम मचा रहे हैं...और इस घर में इनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस 14 में इस बार राहुल वैद्य ने भी एंट्री ली है. और आप जानते होंगे कि राहुल वैद्य हैं कौन? राहुल वैद्य एक सिंगर हैं जिन्होंने इंडियन आइडल सीज़न 1 में हिस्सा लिया था और वो इस रियलिटी शो के सेकेंड रनरअप रहे थे. इन दिनों ये बिग बॉस के घर में खूब धूम मचा रहे हैं...और इस घर में इनका एक नया रूप देखने को मिल रहा है. वहीं इंडियल आइडल 1 के ऑडिशन का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनकी जमकर डांट पड़ रही है. वो भी शो के जज सोनू निगम और अनु मलिक से.
2004 का है थ्रोबैक वीडियो
ये वीडियो साल 2004 का है जब इंडियन आइडल रियलिटी शो की शुरुआत ही हुई थी. पहले सीज़न में अमित सना, राहुल वैद्य, अभिजीत सावंत जैसे गायकों ने हिस्सा लिया था. लेकिन ऑडिशन के दौरान राहुल से कुछ चूक हुई और इसके चलते उन्हें दो जजों से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी. दरअसल, हुआ ये था कि एक राउंड में राहुल ने शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो ना हो' का 'प्रीटि वूमन' गाना गया था. जिसमें उन्होंने कई गल्तियां कर दीं. वहीं जैसे ही गाना खत्म हुआ तो सोनू और अनु मलिक उन पर बरस पड़े.
जमकर पड़ी थी डांट
इस गाने के बाद सोनू निगम ने अपने कमेंट देते हुए कहा था - 'आप हर परफॉर्मेंस के साथ बद से बदतर होते जा रहे हो। जो आपने सबसे पहले गाया था वह आपने बहुत अच्छा गाया था। अनु मलिक ने भी आपकी परफॉर्मेंस देखकर कहा था कि तू आ गया रे और मैंने कहा था कि जो लास्ट के तीन बचेंगे उसमें आप आएंगे। उसके बाद आपने जब गाया तो उसी गाने को थोड़ा खराब गाया। उसके बाद आपने जो गाया वह भी अच्छा नहीं था, आज बहुत ही खराब गाया।'
अनु मलिक ने दिखाया राहुल को आईना
वहीं अनु मलिक सीधी बात कहते हैं और अपने इसी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. लिहाज़ा उन्होंने भी राहुल को उस वक्त आईना दिखाते हुए कहा था - ‘आपको अपने ऊपर ओवर कॉन्फिडेंस हो गया है। आखों में, चेहरे में एटीट्यूड में कि कोई और एग्जिस्ट ही नहीं करता। सिर्फ मैं हूं, यह आपकी आवाज में नजर आ रहा है।’ वहीं अब राहुल के बिग बॉस के घर में आने के बाद ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.