(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss 14: एजाज खान ने शार्दुल को बताई अपने बैंक बैलेंस की सच्चाई, कहा- अकाउंट में पड़े थे 4 हजार रुपए
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट एजाज खान ने शार्दुल पंडित को समझाने के दौरान कहा कि लॉकडाउन के दौरान उनके अकाउंट में मात्र 4 हजार रुपए ही पड़े थे. उन्होंने बतौर कर्ज डेढ़ लाख रुपए एडवांस लिए.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में नोमिनेशन के टास्क के बाद घर में एक बार फिर लोगों का बंटवारा ग्रीन जोन और रेड जोन में हो गया. रुबीना दिलाइक, शार्दुल पंडित, नैना सिंह और राहुल वैद्य इस वीक नॉमिनेट हुए हैं. इस दौरान शार्दुल काफी परेशान दिखाई दिए और कैप्टन एजाज खान उनके पास गए और बात करते हुए दिलासा देते हैं. शार्दुल एजाज से कहते हैं कि वह इस शो को नहीं छोड़ना चाहते हैं.
शार्दुल एजाज को बताते हैं कि उसकी जिंदा प्रवृत्ति की वजह से मास्क उनके हाथ में था, लेकिन वह उसे छीन नहीं सके. एजाज ने कहा कि मास्क उनके पास ही होना चाहिए क्योंकि नैना रियलिटी शो की अनुभवी रही हैं और वह जानती है कि कैसे एक गेम खेलना है. वह कहते हैं, “उसके लिए उसके कपड़े और मेकअप के बहुत जरूरी हैलेकिन आपके लिए, आपके पास मोजे और चड्डियों के जोड़ों की गिनती होगी."
दोस्त से लिया 1.5 लाख रुपए का कर्जा
एजाज ने शार्दुल से आगे कहा,"आप उसके सामने क्यों नहीं चिल्लाए, आप उसके सामने क्यों नहीं माँगते? आपको अपनी रहने की स्थिति के बारे में बात करनी चाहिए थी." एजाज खान ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला दिया और कहा,"मेरे अकाउंट में 4 हजार रुपए बचे थे. मैंने 1.5 लाख रुपए अपने दोस्त से लिया था. शार्दुल तुम्हें बोलना होगा. तुम्हें उम्मीद नहीं हारनी है. चिल्लाओ, अपना गुस्सा और डिप्रेशन दिखाओ."
यहां देखिए एजाज खान का वीडियो-
टास्क में हार गए थे शार्दुल
एजाज ने आगे कहा,"अपने भतीजे और मां के चेहरे के बारे में सोचो.. जो तुम्हारे अंदर गुस्सा उमड़ रहा है, उसे बाहर लेकर आओ." दरअसल, शार्दुल और नैना की जोड़ी बनाई गई थी और इससे पहले दोनों ने अपने हाथ में मास्क ले लिया था. दोनों ने तर्क दिया कि वे सुरक्षित क्यों रहना चाहते हैं लेकिन आखिरी में दोनों नॉमिनेट हो जाते हैं क्योंकि मास्क दोनों के हाथों में ही रहता है.
ये भी पढ़ें-