बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरुआत तीन अक्टूबर 2020 से हुई. घर में बतौर कंटेस्टेंट्स शहजाद देओल, जान कुमार सानू, राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली, पवित्रा पुनिया, अभिनव शुक्ला, एजाज खान, निशांत सिंह मलकानी, सारा गुरपाल, जैस्मीन भसीन और रुबीना दिलाइक आए. सीनियर के तौर पर गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला रहे. इन सभी ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया.
इनके अलावा वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए अली गोनी, सोनाली फोगाट, शार्दुल पंडित, नैना सिंह और कविता कौशिक रहे. इसके बाद बतौर चैलेंजर्स राखी सावंत, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, विकास गुप्ता, राहुल महाजन और मनु पंजाबी रहे. इन सब को मात देते हुए घर में अब पांच लोग बचे हैं जिनमें रुबीना दिलाइक, राखी सावंत, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और अली गोनी हैं.
यहां हम आपको सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ अन्य कंटेस्टेंट्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं.
अली गोनी ले रहे हैं सबसे ज्यादा फीस
सबसे पहले बात करें सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली कंटेस्टेंट की, तो वो हैं अली गोनी. अली गोनी प्रति सप्ताह 14 लाख रुपए ले रहे हैं. अली गोनी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. बिग बॉस के घर में भी सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट कंटेस्टेंट हैं.
रुबीना दिलाइक कर रहीहैं इतना चार्ज
वहीं, रुबीना प्रति सप्ताह के 5 लाख रुपए की फीस लेती हैं. वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाली दूसरी कंटेस्टेंट हैं. रुबीना बी सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं और अब इस सीजन की प्रबल दावेदार हैं.
जैस्मीन और अभिनव की फीस
वहीं, बिग बॉस 14 का हिस्सा रहीं जैस्मीन भसीन तीसरी ऐसी कंटेस्टेंट्स थी, जो रुबीना के बाद सबसे ज्यादा चार्ज कर रही थीं. वह प्रति सप्ताह 3 लाख रुपए फीस ले रही थी. वहीं, अभिनव शुक्ला प्रति सप्ताह 1.5 लाख रुपए फीस ले रहे थे.
ये है राहुल वैद्य, निक्की तम्बोली और राखी सावंत की फीस
ग्रैंड फिनाले में पहुंचने वाले राहुल वैद्य प्रति सप्ताह एक लाख रुपए फीस ले रहे हैं, जबकि निक्की तम्बोली एक लाख 20 हजार रुपए प्रति सप्ताह भी ले रहे हैं. राखी सावंत हर हफ्ते की ढाई लाख रुपए प्रति सप्ताह लेती हैं.
यहां देखिए अन्य कंटेस्टेंट्स की फीस
शहजाद देओल - 50 हजार रुपए
जान कुमार सानू - 80 हजार रुपए
पवित्रा पुनिया - 1.5 लाख रुपए
एजाज खान - 1.8 लाख रुपए
निशांत सिंह मलकानी - 2 लाख रुपए
सारा गुरपाल - 2 लाख रुपए
ये थी सीनियर्स की फीस
सिद्धार्थ शुक्ला - 32 लाख रुपए
हिना खान - 25 लाख रुपए
गौहर खान - 20 लाख रुपए
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14 Winner Prize Money: विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा इतना कैश प्राइज, जानिए पूरी Details
किम कर्दाशियां और कान्ये वेस्ट का शादी के सात साल बाद होगा तलाक, कोर्ट में दाखिल की अर्जी