Bigg Boss 14 Finale: निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य हुए घर से बाहर, फाइनल राउंड में पहुंची रुबीना और जैस्मीन
बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में घर के दो और कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली एविक्ट हो गए हैं. इन दोनों के एविक्ट होने के बाद बिग बॉस के इस सीजन के चार फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. एजाज खान और अभिनव शुक्ला पहले ही फाइलिस्ट बन चुके थे. अब रुबीना दिलाइक और जैस्मीन भसीन इस राउंड में पहुंची हैं.
![Bigg Boss 14 Finale: निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य हुए घर से बाहर, फाइनल राउंड में पहुंची रुबीना और जैस्मीन Bigg Boss 14 Finale Nikki Tamboli And Rahul Vaidya evict from house Jasmin bhasin Rubina dilaik in final round Bigg Boss 14 Finale: निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य हुए घर से बाहर, फाइनल राउंड में पहुंची रुबीना और जैस्मीन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/05155235/Rahul-Nikki.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. बिग बॉस के घर में अभी एजाज खान, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलाइक, जैस्मीन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तम्बोली हैं. जिनमें से दो कंटेस्टेंट्स एजाज खान और अभिनव शुक्ला फाइनलिस्ट बन चुके हैं. बिग बॉस 14 को होस्ट करने वाले सलमान खान ने दो हफ्ते पहले ऐलान किया था कि 'बिग बॉस 14' के फिनाले में सिर्फ चार ही कंटेस्टेंट्स होंगे.
यानी घर में फाइनलिस्ट बनने की रेस में चार लोग हैं. इनमें से दो कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते एविक्ट हो जाएंगे. लेकिन घर से एविक्ट कौन होगा इसकी जानकारी 'द खबरी' नाम के ट्विटर हैंडल से जारी की गई है. 'द खबरी' के मुताबिक, इस हफ्ते निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य घर से बाहर होंगे. अगर इस ट्वीट को सही माने तो राहुल वैद्य के बाहर होने से हर कोई हैरान होने वाला है. राहुल ने घर में ईमानदारी से गेम खेला है.
राहुल और निक्की बाहर
द खबरी ने पहले ट्वीट में लिखा,"निक्की तम्बोली घर से एविक्ट हो गई चुकी हैं." इसके कुछ घंटे बाद एक और ट्वीट में लिखा,"निक्की तम्बोली के बाद, राहुल वैद्य घर से बाहर हो चुके हैं." ये एविक्शन ऑडियंस की वोटों के आधार पर हुआ है. एविक्शन वाला ये एपिसोड रविवार को आएगा. अगर ऐसा है, तो बिग बॉस 14 के फिनाले में जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला और एजाज खान के बीच मुकाबला होना है.
राहुल और निक्की की लड़ाई
बता दें कि निक्की तम्बोली जान कुमार सानू और एजाज खान की काफी अच्छी दोस्त बनीं. उन्होंने जान के साथ अपने दोस्ती को लेकर काफी आगे तक आईं. जान के जाने के बाद निक्की तम्बोली राहुल वैद्य की काफी अच्छी दोस्त बनीं. बीच-बीच में राहुल निक्की के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आए थे. लेकिन फिनाले वीक में राहुल वैद्य और निक्की के बीच लड़ाई हुई.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protests: कानूनी दांवपेच में फंसी कंगना रनौत, पंजाबी सिंगर्स ने दिया दिलजीत दोसांझ का साथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)