बिग बॉस 14 का आज रात 9 बजे से ग्रैंड फिनाले शुरू होगा. घर में पांच कंटेस्टेंट्स राहुल वैद्य, रुबीना दिलाइक, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत बचे हैं. शो के फैंस बेसब्री से विनर का नाम जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं. कोरोना वायरल महामारी के चलते शो की शुरुआत काफी देर से यानी 3 अक्टूबर 2020 से हुई. हालांकि शो की शुरुआत काफी फीकी रही.
मुख्य कंटेस्टेंट्स के साथ घर में सीनियर्स की भी एंट्री हुई. हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर आए. इनके शो से जाने के बाद शो एक बार फिर फीका पड़ गया. बिग बॉस और एंटटेनिंग बनाने के लिए घर में चैलेंजर्स के रूप में राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह को लेकर आए. जिसके बाद शो और भी एंटरटेनिंग हो गया.
वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के तहत अली गोनी, कविता कौशिक, सोनाली फोगाट, शार्दुल पंडित और नैना सिंह ने एंट्री की. अब घर में पांच कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें एक वाइल्ड कार्ड एंट्री अली गोनी और एक चैलेंजर राखी सावंत हैं. बाकि निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक पहले दिन से घर में हैं, हालांकि राहुल और निक्की एलिमिनेट होने के बाद दोबारा घर में आए थे.
बिग बॉस 14 फाइनलिस्ट
रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट हैं. इन पांच कंटेस्टेंट्स ने फिनाले में अपनी जगह बनाई है.
ऐसे करें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट
1. वूट एप/वेबसाइट
बिग बॉस के फैंस 14वें सीजन के अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वूट एप या वेबसाइट के जरिए वोट कर सकते हैं. इसके लिए आपको वूट एप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. अगर आप ने इसमें साइनइन नहीं किया हुआ है, तो इसमें फेसबुक या गूगल अकाउंट से लोगइन करें और इन निर्देशों पालन करें.
- बिग बॉस 14 के बैनर पर क्लिक करें और इसके बाद 'फन जोनः वोट, प्ले एंड विन' पर जाएं
- वोट नाउ के विकल्प पर क्लिक करें
- फानलिस्ट कंटेस्टेंट्स के नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
- आप अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट की प्रोफाइल पर क्लिक करें और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
वूट की वेबसाइट पर जाकर भी आप वोट इस प्रक्रिया के तहत वोट कर सकते हैं.
2.माई जियो एप
माई जियो एप के जरिए भी आप इसकी वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. इसके आपको इन निर्देशों का पालन करना होगा.
- एप खोलने के बाद आप जियो इंगेज और इसके बाद बिग बॉस पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद वोटिंग ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और अपने पसंदीदा कटेंस्टेंट पर क्लिक कर सबमिट करेंगे.
बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले डेट और वोटिंग टाइमिंग
बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आज रात 9 बजे होगा. फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइन रविवार दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी.
ये भी पढ़ें-
प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया: Vivek Oberoi का मुंबई में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर कटा था चालान
बॉलीवुड में इन सितारों ने की अपने उम्र से छोटी एक्ट्रेस से शादी, जानिए उन सितारों के नाम