Bigg Boss 14: जान कुमार सानू हुए घर से बाहर, ऑडियंस ने रुबीना दिलाइक और एजाज खान को रखा सुरक्षित
बिग बॉस 14 के घर से जान कुमार सानू बाहर हो गए हैं. पिछले हफ्ते में 6 लोगों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था. जिसमें तीन कंटेस्टेंट पहले ही सुरक्षित हो गए थे. बाकी बचे तीन में जान, रुबीना और एजाज खान थे. ऑडियंस वोट के आधार रुबीना और एजाज सुरक्षित हो गए जबकि जान को बाहर जाना पड़ा.

बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड मनोरंजन से भरपूर रहा. शो में एक्ता कपूर बतौर गेस्ट आईं. टीवी की इस पॉपुलर प्रोड्यूसर ने सबसे हकदार कंटेस्टेंट को इम्युनिटी स्टोन दिया. लेकिन इस सब फन फैक्टर के अलावा इस एपिसोड का अंत काफी दुखद रहा. शो में पहले दिन मौजूद जान कुमार सानू घर से बाहर हो गए.
पिछले हफ्ते रुबीना दिलाइक, निक्की तम्बोली, कविता कौशिक, एजाज खान, जैस्मीन भसीन और जान कुमार सानू को नॉमिनेटेड किया गया था. 21 नवंबर वाले एपिसोड में सलमान खान ने एलान किया कि निक्की, कविता और जैस्मीन एविक्शन से सुरक्षित हैं. एपिसोड के अंत में सलमान ने कहा कि जान कुमार सानू सबका चहेता था और सभी कंटेस्टेंट्स उन्हें पसंद करते थे. उन्होंने शो में जान की जर्नी को काफी सराहा. उन्होंने ये भी कहा कि जान अन्य कंटेस्टेंट्स के मुकाबले बहुत ही कम वोट से हारे हैं.
लोगों का किया एंटरटेन
बॉलीवुड के दिग्गज बैकग्राउंड सिंगर रहे कुमार सानू के बेटे जान कुमार शो में जाने वाले इंडस्ट्री का बिल्कुल नया चेहरे थे. ऑडियंस ने उनकी सुरीली आवाज वाली प्रतिभा को देखा. उन्होंने अपनी सिंगिंग के साथ-साथ कई तरीके से घर वालों और ऑडियंस को एंटरटेन किया. जान की निक्की, पवित्रा पुनिया और एजाज खान से काफी अच्छी दोस्ती हुई, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में इन सबकी दोस्ती में आई दरार ने सबको हैरान कर दिया.
View this post on Instagram
अली गोनी ने किया था नॉमिनेट
जान को दोस्तों के साथ झगड़े और रिश्तों के टूटने का बहुत दुख हुआ था. इसके बाद वह अली गोनी के साथ अच्छे दोस्त बन गए, जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री किया था. अली ने ही उन्हें घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया था. सलमान खान ने इसे जान से बात की थी.
ये भी पढ़ें-
Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
अभिनेता Naseeruddin Shah को आदित्य विक्रम बिड़ला कलाशिखर पुरस्कार से किया गया सम्मानित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

