Bigg Boss 14: टास्क के दौरान आपस में भिड़े राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन, घर में हुआ खूब हंगामा
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य के बीच काफी झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद जैस्मीन के मन में काफी डर बैठ गया है, वह शो को भी छोड़ने के लिए तैयार हो गई हैं. उनका कहना है कि वह राहुल की शक्ल नहीं देखना चाहती है.
![Bigg Boss 14: टास्क के दौरान आपस में भिड़े राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन, घर में हुआ खूब हंगामा Bigg Boss 14 Jasmin Bhasin Rahul Vidya fight during a task Bigg Boss 14: टास्क के दौरान आपस में भिड़े राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन, घर में हुआ खूब हंगामा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/29195430/Jasmin-Rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस और एफआईआर फेम कविता कौशिक के आते ही शो में जान आ गई है. घर में रोजाना किसी ना किसी कंटेस्टेंट की लड़ाई हो रही है और आने वाले एपिसोड में ऐसा होगा जब रेड जोन और ग्रीन जोन के कंटेस्टेंट्स बताएंगे कि उन्हें सुरक्षित रखने की जरूरत क्यों हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में राहुल और जैस्मीन के बीच झगड़ा हुआ. ये झगड़ा इतना बड़ा था कि जैस्मीन के मन में डर बैठ गया.
राहुल और जैस्मीन बैग को लेकर भिड़े
पिछले एपिसोड में, राहुल वैद्य और जैस्मीन भसीन एक टास्क के दौरान लड़ने लगते हैं, दोनों शरीरिक बल का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे से ट्रैवल बैग छीनते हैं. इसे जैस्मीन जीतती लेकिन वह रोने लगती हैं कि और राहुल पर इंटिमिडेट करने की कोशिश का आरोप लगाती हैं. वह घर में काफी हंगामा मचाती हैं और घर लोग उन्हें चुप कराते हैं और समझाते हैं. वह यहां तक राहुल पर पानी भी फेंकती हैं.
यहां देखिए राहुल और जैस्मीन बैग को लेकर भिड़े-
राहुल ने दी सफाई
वहीं, राहुल ने सफाई देते हैं कि वह सिर्फ टास्क कर रहे थे और उन्हें रिक्वेस्ट कर रहे थे कि वो बैग छोड़ दे और उनसे बैग ना छीने. घर के लोगों ने अपने अलग-अलग पक्ष रखें. किसी ने राहुल का साथ दिया, तो किसी ने जैस्मीन का. कविता कौशिक और नैना सिंह ने जैस्मीन को मनाने की कोशिश की कि राहुल उन्हें थ्रेट नहीं कर रहे थे. रुबीना दिलाइक ने उसे सपोर्ट किया और वह गलत हैं. अब आज रात को खुलासा होगा कि क्या हुआ था.
ये भी पढ़ें-
Taish Review: कहानी की शुरुआत में नयापन, लेकिन एक साधारण क्राइम ड्रामे में बदल जाती है ये सीरीज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)