Bigg Boss 14: असफल है अली और जैस्मीन का रिलेशनशिप, निक्की तम्बोली गेम प्लान पर ये बोलीं सीजन 9 फेम किश्वर मर्चेंट
बिग बॉस सीजन 9 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट रहीं किश्वर मर्चेंट ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स के बारे में बात की. उन्होंने अर्शी खान को 'पलटू' का टाइटल दिया. इसके साथ ही उन्होंने अली और जैस्मीन के रिलेशनशिप पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने निक्की तम्बोली के गेम प्लान को लेकर भी चर्चा की.
![Bigg Boss 14: असफल है अली और जैस्मीन का रिलेशनशिप, निक्की तम्बोली गेम प्लान पर ये बोलीं सीजन 9 फेम किश्वर मर्चेंट Bigg Boss 14 Kishwer Merchant on aly goni jasmin bhasin friendship and nikki tamboli game plan Bigg Boss 14: असफल है अली और जैस्मीन का रिलेशनशिप, निक्की तम्बोली गेम प्लान पर ये बोलीं सीजन 9 फेम किश्वर मर्चेंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29124326/Bigg-Boss-14.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में सीजन 9 की कंटेस्टेंट रहीं किश्वर मर्चेंट ने वूट पर आने वाले 'बिग बज' में घर में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर कई बातें कहीं. वह अपने सीजन में बेबाक और निडर होकर अपनी बातों को घर में रखती थी. बिग बज को किश्वर ने टीवी के पॉपुलर एक्टर करण वही के साथ होस्ट किया. इसमें दिखाया गया कि करण और किश्वर बात करते हैं कि घर में 'पलटू' कौन हैं.
दोनों ने अर्शी खान को 'पलटू' का टाइटल दिया क्योंकि उन्होंने कैप्टेंसी टास्क में राहुल वैद्य या अली गोनी को इस हफ्ते का कप्तान नहीं चुना. किश्वर मर्चेंट का मानना है कि राखी सावंत घर में बहुत ही एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने फ्लिप मारने वाले कंटेस्टेंट का टाइटल जैस्मीन भसीन को दिया और उन्हें सलाह दी की बच्चों की तरह बर्ताव करना बंद करें और थोड़ा ज्यादा मैच्योर एटिट्यूड दिखाए.
जैस्मिन और अली के बीच दोस्ती से ज्यादा
किश्वर ने अली गोनी के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप पर कहा,"जैस्मिन और अली के बीच फ्रेंडिशिप से कुछ ज्यादा है लेकिन आगे जाके शायद कुछ ना हो." फ्रेंडिशप पर बोलते हुए उन्होंने कहा,"राहुल ऐर अली की फ्रेंडशिप 'मौके पे चौका' जैसी है और वह वास्तविक तौर पर नहीं दिखाई देती. राहुल कॉन्फिडेंट रहे लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट ना हो जाए."
निक्की तम्बोली का ये है गेम प्लान
एक फैन ने किश्वर से निक्की तम्बोली के गेम प्लान के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि निक्की शुरुआत में तो अकेले और अपने लिए खेल रही थी. वह अली और मनु पंजाबी के साथ अपने तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ये काम नहीं आया तो उन्होंने रोक दिया.
ये भी पढ़ें-
बिना क्रेडिट दिए अमिताभ बच्चन ने ट्वीट की कविता, लेखिका की शिकायत के बाद महानायक ने मांगी माफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)