Bigg Boss 14: Nikki Tamboli को हुआ ‘इश्क वाला लव’, अली गोनी को करती हैं पसंद
बिग बॉस के घर में कई दिनों से प्यार की हवा चलती दिखाई दे रही है. शो के प्रोमो में निक्की ये कहती दिखाई दे रही है कि वो अली गोनी को पसंद करती हैं.
![Bigg Boss 14: Nikki Tamboli को हुआ ‘इश्क वाला लव’, अली गोनी को करती हैं पसंद Bigg Boss 14: Nikki Tamboli gets Ishq Wala Love, Ali Goni likes Bigg Boss 14: Nikki Tamboli को हुआ ‘इश्क वाला लव’, अली गोनी को करती हैं पसंद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24004005/Nikki.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 14 में काफी कुछ मसाला देखने को मिल रहा है. जहां राखी सावंत अपनी बात को सबके सामने रखते हुए नज़र आती हैं. वहीं राखी सावंत और निक्की तंबोली की रोज अनबन देखने को मिलती है. हाल ही में कलर्स टीवी वालों ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. जिसमें राखी सावंत और निक्की तंबोली अली गोनी को लेकर बात करते नज़र आ रहे हैं.
Kya #BB14 mein pehli baar ban raha hai ek love triangle? Who do you want @AlyGoni to choose - @nikkitamboli or @jasminbhasin? ????
Watch this tonight at 10:30 PM. Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss14 #BiggBoss2020 pic.twitter.com/GKzVh6pO65 — ColorsTV (@ColorsTV) December 22, 2020
ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच लव ट्राएंगल बनता नजर आ रहा है. शो के दौरान जैस्मिन भसीन ने कश्मीरा शाह के सामने कहा कि वो अली गोनी के साथ पिछले तीन साल से रिलेशन में हैं. आखिरी एपिसोड में निक्की और राखी सावंत अली को लेकर बात करते दिखाई दिए. निक्की राखी को ये कहती नज़र आईं, 'आपको किसने बोला अली कि क्या जैस्मीन आपकी गर्लफ्रेंड हैं फिर मैं आपको पसंद करती हूं. ये मैंने नहीं बोला ये बात आपको किसने बोला.’
View this post on Instagram
निक्की के इस सवाल पर राखी बोलती हैं कि, 'मुझे भी सच बताऊं तो याद नहीं किसने बोला है, लेकिन मुझे किसी ने तो बोली है ये बात. निक्की कहती हैं, लेकिन अली की गर्लफ्रेंड जैस्मीन तो है भी नहीं. वो दोनों तो पक्के दोस्त हैं. आप कौन सी गलतफहमी में हो. जैस्मीन ने कहा न कि अली के लिए प्यार वाली फीलिंग के बारे में कभी सोचा नहीं.'
View this post on Instagram
राखी निक्की के सवाल पर कहती हैं, 'मुझे भी समझ में नहीं आ रहा है, लेकिन अली तुमको लाइक करता है. तुम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हो तो बात क्यों नहीं करते इस बारे में.' निक्की कहती हैं, 'मैं हार नहीं मान रही, अगर वो पूछेगा कभी सामने से मुझे कि क्या तुम मुझे पसंद करती हो तो मेरा जवाब हां होगा.' क्या बिग बॉस के घर में अली गोनी निक्की तंबोली को प्रपोज करते नज़र आएंगे या जैस्मीन के साथ अपनी प्यार वाली दोस्ती को निभाते हुए दिखाई देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)