Nishant Malkani Breakup: बिग बॉस 14 कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया का हाल ही में ब्रेकअप हुआ. उनके ब्रेकअप ने फैंस को शॉक्ड में डाल दिया. अब बिग बॉस 14 के एक और कंटेस्टेंट के ब्रेकअप की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर निशांत मलकानी और नायरा बनर्जी अलग हो गए हैं.
निशांत का हुआ ब्रेकअप
नायरा और निशांत के लव अफयेर को लेकर खबरें चर्चा में थीं. हालांकि, कपल ने कभी भी इसे ऑफिशियल नहीं किया. अब खबरें हैं कि दोनों अलग हो गए हैं. ईटाइम्स से बातचीत में निशांत ने कहा- 'हमने बेस्ट फ्रेंड के तौर पर शुरुआत की थी. और फिर हमने एक-दूसरे की पर्सनैलिटी को एक्सप्लोर किया और धीरे-धीरे इस रिश्ते में आगे बढ़े. हालांकि, फिर हमें एहसास हुआ कि हम दोस्त ज्यादा अच्छे हैं. इसी वजह से ब्रेकअप कर लिया.'
एक्टर ने कहा कि वो अपने बॉन्ड को लेकर कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए.
इस शो से मिला तो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा
निशांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सबसे पहले टीवी शो मिले जब हम तुम में देखा गया था. उन्होंने शो प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी और हमने ली है...शपथ में भी काम किया. निशांत को शो गुड्डन तुमसे न हो पाएगा से नेम-फेम मिला. उन्हें रक्षाबंधन, कंट्रोल रूम, पश्मीना-धागे मोहब्बत के और बिग बॉस 14 में देखा गया.
वो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म हॉरर स्टोरी से डेब्यू किया. वो बेजुबान इश्क, इश्क ने क्रेजी किया रे, क्यूट कमीना और लव ट्रेनिंग जैसी फिल्में की.
वहीं नायरा बनर्जी की बात करें तो वो भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शशश... फिर कोई है, स्काईफायर, दिव्या दृष्टि, पिशाचिनी, सवी की सवारी-गणेश उत्सव, फ से फैंटेसी 2 जैसे शोज किए हैं. नायरा साउथ की फिल्में भी करती हैं. उन्होंने तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में देखा गया.