Bigg Boss 14: बेघर हुए निशांत मलखानी ने शेयर किया वीडियो, बोले- चमक सबको नजर आती, पर अंधेरा नहीं
बिग बॉस के घरे से बाहर होने के बाद एक्टर निशांत मलखानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस के घर में दिखने वाली चमक को अंधेरा बताया है. उन्होंने अपने फैंस से भी पूछा है कि क्या जो उनके साथ हुआ वो सही हुआ है.
बिग बॉस 14 के 2 नवंबर वाले एपिसोड में दो कंटेस्टेंट कविता कौशिक और निशांत मलखानी घर से बाहर हुए. कविता कौशिक ऑडियंस के वोटों के आधार पर घर से बाहर हुईं, जबकि निशांत मलखानी ग्रीन जोन में रहने वाले कंटेस्टेंट के वोटिंग से बेघर हुए. उन्हें आठ में से सात वोट मिले थे. उनको सिर्फ नैना सिंह ने घर में रहने के लिए वोट किया. बाहर होने वाले एक्टर निशांत मलखानी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उन्होंने बिग बॉस के घर से जुड़ी बात का खुलासा किया है.
निशांत ने इस वीडियो में कहा,"गायज, इस हफ्ते बिग बॉस के घर में जो मेरे साथ हुआ, मुझे कहा गया, उसके लिए मेरा सिर्फ एक जवाब है. चमक सबको नजर आती है, पर अंधेरा कोई नहीं देख पाता." इस वीडियो को शेयर करते हुए निशांत ने लिखा,"आपको क्या लगता है जो बिग बॉस हाउस में हुआ, वो सही हुआ"
यहां देखिए निशांत मलखानी का वीडियो-
ये लोग भी हुए नॉमिनेट
वीकेंड के वार में घरवालों और ऑडियंस के वोट्स के आधार पर जैस्मीन भसीन, कविता कौशिक, रुबीना दिलाइक और निशांत सिंह मलकानी का नाम एविक्शन के लिए आगे आया. सोमवार के एपिसोड में घरवालों से एविक्शन के लिए वोटिंग करवाई गई. इसके बाद आठ में सात लोगों ने निशांत को घर से बाहर करने के लिए वोट दिए. निशांत के जाने से उनके दोस्त जान कुमार सानू काफी इमोशनल हो गए और रोने लगे थे.
एजाज को कविता के जाने का दुख
निशांत के बाहर जाने के बाद रेड जोन में तीन लोग जैस्मीन, रुबीना और कविता कौशिक बचीं थी. इनका फैसला ऑडियंस के वोट के आधार पर होना था. ऑडियंस ने कविता कौशिक को घर से बाहर का रास्ता दिखाया. कविता कौशिक रुबीना और जैस्मीन से गले मिली और बाकी लोगों से हाथ मिलाया. एजाज से मिले बिना ही घर से आ गईं. एजाज उन्हें रोक रहे थे लेकिन नहीं रुकी. एजाज को इसका काफी दुख हुआ.
ये भी पढ़ें-
माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘परिंदा’ को पूरे हुए 31 साल, सिर्फ 12 लाख के बजट में बनी थी ये फिल्म
दिलीप जोशी का मानना है कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah हुआ फैक्ट्री की तरह, जानिए क्यों