(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss 14: घर में लगी 'बीबी की अदालत', जज फराह खान ने दिया ऐसा टास्क कि रो पड़े सभी कंटेस्टेंट
बिग बॉस 14 के घर में बीबी की अदालत लगाई गई. इस दौरान फरान खान ने घर के सभी लोगों से सवाल-जवाब किए. इसके बाद उन्होंने एक टास्क दिया. इस टास्क में घर के लोगों को नोमिनेशन से बचाने के लिए अपनी प्रिय चीजों का बलिदान देना है.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में कोरियाग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान स्पेशल गेस्ट बनकर आई और घर वालों की क्लास लगाई. बिग बॉस के घर में 'बीबी की अदालत' लगाई और उनकी क्लास ली. इससे अगली कड़ी का प्रोमो भी जारी किया गया है. इस प्रोमो में दिखाया गया है कि नोमिनेशन से बचने के लिए कंटेस्टेंट्स को अपनी निजी इस्तेमाल की चीजों और प्रिय लोगों का बलिदान देना होगा.
प्रोमो में दिखाया गया है कि जान एक बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं और वह खुद को नोमिनेशन से बचाने के लिए निक्की को अपना कंबल बलिदान करने के लिए कहते हैं. निक्की इसके बाद बिस्तर पर जाकर रोती हैं और कहती हैं, "बिग बॉस, आप भावनाओं के साथ खेल रहे हैं." इसके बाद अली खुद को नोमिनेशन से बचाने के लिए रुबीना को अपनी प्रिय चीज 'ब्राउन बॉक्स' स्टोर रूम में रखने के लिए कहते हैं. इसके बाद रुबीना काफी मायूस हो जाती हैं.
यहां देखिए बीबी की अदालत में क्या बोलीं रुबीना दिलाइक-
अभिनव खुद को नोमिनेशन से बचाने के लिए अली को अपना डोलू का बलिदान करने के लिए कहते हैं. इसके बाद अली गोनी काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनके साथ-साथ जैस्मीन भसीन भी काफी इमोशनल हो जाती हैं. दोनों रोने लगते हैं. अली कहते हैं कि उसके बिना उन्हें नींद भी नहीं आती है. इसके बाद रुबीना जैस्मीन खुद को बचाने के लिए जैस्मीन से कहती हैं कि उन्हें बचाने के लिए जैस्मीन को अली बेघर करने के लिए को नोमिनेट करना होगा.
यहां देखिए बिग बॉस का प्रोमो-
इस पर जैस्मीन कहती हैं कि वो (अली) यहां मेरे लिए आया है. इस टास्क के दौरान घर के सभी लोग काफी इमोशनल नजर आते हैं. सब नॉमिनेशन ने बचने के लिए एक-दूसरे की प्रिय चीजों का बलिदान कैसे कर पाएंगे या नहीं करेंगे? ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें-