Bigg Boss 14: एजाज की खान की यादों में खोई पवित्रा पुनिया, सुमित महेश्वरी से शादी और पति होने के दावे पर दिया ये रिएक्शन
बिग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस के घर की जर्नी, एजाज खान और सुमित महेश्वरी के दावे बारे में बयान दिया है. सुमित महेश्वरी ने पवित्रा पुनिया को अपनी पत्नी होने का दावा किया है. जिस पर पवित्रा पुनिया रिएक्शन दिया है और एजाज खान के लिए अपनी फीलिंग्स शेयर की है.
![Bigg Boss 14: एजाज की खान की यादों में खोई पवित्रा पुनिया, सुमित महेश्वरी से शादी और पति होने के दावे पर दिया ये रिएक्शन Bigg Boss 14 pavitra Punia enjoy eijaz khan memory talking about Marriage and sumit maheshwari claim Bigg Boss 14: एजाज की खान की यादों में खोई पवित्रा पुनिया, सुमित महेश्वरी से शादी और पति होने के दावे पर दिया ये रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/03134253/Pavitra-Punia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 से हाल ही में बाहर वाली कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया शो में जाने से पहले ही विवादों में रही हैं. वह शो की भी काफी विवादित और चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं. अब उन्होंने अपने शादी के बारे में एक बयान दिया है, जिसे लेकर बार फिर उनकी चर्चा की जा रही है. कुछ दिन पहले एक होटल चलाने वाले सुमित महेश्वरी नाम के एक शख्स ने सार्वजनिक तौर पर दावा किया था कि पवित्रा पुनिया उनकी पत्नी है.
सुमित ने कहा था कि वह शादी के बाद से पवित्रा ने उन्हें चार बार धोखा दिया है. शो में एजाज के साथ पवित्रा के रिलेशन को लेकर भी उन्हें अपनी चिंता दिखाई और कहा कि इससे उनके परिवार को दुख हुआ. डीएनएक दिए इंटरव्यू में उन्होंने एजाज खान के साथ अपने रिलेशन और अपनी शादी के बारे में बात की. उन्होंने बिग बॉस के घर में हुए अपने अनुभव को भी शेयर किया.
घर में खराब हुआ स्वास्थ्य
पवित्रा ने कहा,"बिग बॉस के घर में उनकी जर्नी खूबसूरत और बुरी दोनों तरह से रही. कई गंदी लड़ाइयों ने सुंदर पलों को खत्म कर दिया." उन्होंने कहा कि घर में रहने की वजह से उनकी हेल्थ खराब हो गई. उन्होंने कहा,'पहले 7 हफ्ते में वो कम एनर्जेटिक रही. 8वें हफ्ते में मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया." उन्होंने कहा कि घर में निक्की सबसे फेक कंटेस्टेंट हैं.
यहां देखिए पवित्रा पुनिया का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
शादी को लेकर कही ये बात
पवित्रा ने सुमित महेश्वरी के दावे पर उन्होंने कहा,"अभी के लिए मैं, इस पर कमेंट नहीं कर सकती. लेकिन बहुत जल्द ही इस पर कुछ बोलूंगी. फिलहाल मैं भी एजाज के खयालों में हूं. मैं सिर्फ उन्हें लाइऔर अनकट वीडियो पर देख रही हूं और देख रही हूं कि वो मुझे कितना मिस कर रहे हैं. मैं उस हिस्से को एंजॉय कर रही हूं और इस बेवकूफी भरे टॉपिक की वजह से अपनी यादों को खराब नहीं कर सकती."
Bigg Boss 14: कविता कौशिक ने छोड़ा शो, गेम छोड़कर निकली घर से बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)