बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान नहीं आए. घरवालों के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करवाया गया. इस दौरान घरवालों ने पत्रकारों के कठिन से कठिन सवालों का जवाब दिया. राखी सावंत से सवाल और जवाब के दौरान उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा गया. उनसे पूछा गया कि राखी की सचमुच में शादी हो गई है या उनकी कोई सोची-समझी रणनीति है.
राखी सावंत ने नेशनल टीवी पर स्वीकार किया कि उन्हें राखी धमकियां मिल रही है, इसलिए जल्दबाजी में रितेश से शादी की. इसके साथ उन्होंने कहा कि ये शादी उन्होंने पैसे के लिए भी की क्योंकि वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर थी. राखी ने खुलासा किया कि देश का एक फेमस शख्स है, जिसने उन्हे धमकी दी थी और कहा था कि अगर मैंने शादी नहीं की तो वह मुझे उठा लेगा.
नहीं करवाई पुलिस में शिकायत
राखी ने आगे कहा,"लेकिन मैंने इसके बारे में कोई पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई, अगर किसी मैं आज भी शख्स का नाम शो में लूंगी, तो वो मुझे शो से बाहर निकलवा देगा. वह कहती हैं,"जैसे लोग अर्जेंट शॉपिंग पर जाते हैं, अर्जेंट ब्रेकअप करते हैं, वैसे ही मैंने अर्जेंट में शादी की."
यहां देखिए शादी को लेकर क्या बोली राखी सावंत-
पति रितेश ने नहीं किया गुनाह
राखी ने इसके आगे कहा,"मेरे पति रितेश का इसमें कोई गुनाह नहीं है, मैंने रितेश से कहा कि मेरे से शादी कर लो, मैंने न उसे देखा और न उससे बात की, बस उसका बैंक बैलेंस देखा." इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनका दिल अभिनव शुक्ला के लिए धड़कता है लेकिन वह अपने पति को धोखा नहीं देंगी.
ये भी पढ़ें-
Varun Dhawan छूते हैं Alia Bhatt के पैर, हर जगह स्पॉट हुए आलिया का आशीर्वाद लेते हुए...
ब्लड कैंसर मरीजों की मदद करेंगे सोनू सूद, वीडियो शेयर कर की ये अपील