Bigg Boss 14: अभिनव को 'ठरकी' कहने को लेकर राखी सावंत पर भड़कीं रुबीना, बोलीं- थप्पड़ मारकर चली जाऊंगी बाहर
बिग बॉस 14 के लेटेस्टप एपिसोड में राखी सावंत और अभिनव शुक्ला के बीच टकराव देखने को मिला. इतना ही राखी का टकराव रुबीना दिलाइक से भी हुआ. रुबीना ने राखी पर एक बाल्टी पानी फेंका है. इसके बाद वह रोने लगती हैं. वह रोते हुए अभिनव को कहती हैं कि राखी को थप्पड़ मारकर यहां से जाना चाहती हैं.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में राखी सावंत और देवोलीना बाथरूम एरिया में बात करते हुए दिखाई देते हैं. वह इस बारे में बोल रही थी कि कैसे वह सबको यह बताने की धृष्टता करती है कि अभिनव शुक्ला केवल शो के लिए मनोरंजन का साधन थे. राखी यह भी कहती हैं कि कविता कौशिक के साथ भी अभिनव का कुछ सीन था और कविता ने उन्हें साफ तौर पर कहा था कि यह एक पब्लिसिटी है, जिससे वे लोगों का अटेंशन पा सके.
इसके बाद राखी सावंत अभिनव शुक्ला के सामने जाकर उन्हें ठरकी कहा और इसे लेकर अभिवन राखी से भिड़ जाते हैं. वह राखी से पूछते हैं कि उन्हें 'ठरकी' क्यों कह रही हैं. राखी दोबार उन्हें ठरकी कहती है और अभिनव इस पर गुस्सा हो जाते हैं. अभिनव गुस्सेत में कहते हैं,"यही तेरी गंदगी है राखी, तू गंद है." वह राखी को 'वाहियात औरत' भी कहते हैं और उन पर कौनों में बैठने और हर जगह गंदगी फैलाने का आरोप भी लगाते हैं.
राखी पर फेंका पानी
राखी इस पर भी शांत नहीं होती हैं और रुबीना दिलाइक के सामने कहती हैं,"इस औरत का पति ठरकी है." रुबीना गुस्से में अपना आपा खो देती हैं और राखी सावंत के ऊपर एक बाल्टी पानी फेंक देती हैं. इसके बाद वह राखी पर चिल्लाते हुए कहती हैं,"उसकी ये कहने की हिम्मत कैसे हुई. उसने अभिनव की छवि खराब की."
यहां देखिए राखी और रुबीना का ये वीडियो-
View this post on Instagram
राखी को थप्पड़ मार घर कर जानी चाहती हैं रुबीना
रुबीना ने कहा कि राखी के घटिया मनोरंजन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि राखी का अपना कोई सम्मान नहीं है, कम से कम उसे किसी और की प्रतिष्ठा को धूमिल नहीं करना चाहिए. इसके बाद रुबीना निक्की और अभिनव के साथ बैठती हैं और उनसे बात करते वक्त रोने लगती हैं. वह रोते हुए कहती हैं,"मैंने उनकी(राखी) की इज्जत की चिंता करती हूं नहीं तो उसे थप्पड़ मारकर चली जाती है. "
ये भी पढ़ें-
मान्यता ने लौटाए संजय दत्त के गिफ्ट किए हुए 100 करोड़ के फ्लैट, ये हैं वजह
तापसी पन्नू ने किया कंगना रनौत पर पलटवार, उनके DNA को बताया जहरीला