Bigg Boss 14: सलमान खान ने बीजेपी नेता को लगाई फटकार, घर में दी थी गाली और धमकी
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट को जमकर फटकार लगाई. सोनाली ने एक दिन पहले वाले एपिसोड में रूबीना दिलाइक को गाली दी थी और कई कंटेस्टेंट्स को बाहर देखने की धमकी दी थी.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड ऑडियंस और फैंस के सवालाों पर आधारित रहा. ऑडियंस में कुछ सिलेक्टेड लोगों ने घर के सभी कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे. एक सवाल का जवाब देते हुए सोनाली फोगाट ने कबूल किया कि अली गोनी को लेकर उनके दिल में कुछ स्पेशल फीलिंग्स हैं. उन्होंने अली गोनी के लिए कहा,"कुछ तो स्पेशल है."
सोनाली के कन्फेशन के बाद होस्ट सलमान खान ने उनसे टाइमिंग को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि जैस्मीन भसीन के शो से बाहर जाने के बाद सोनाली की फीलिंग्स बाहर आई है और उस दौरान नहीं जब वह घर में थी. सलमान खान ने सोनाली ये भी पूछा कि वह अली गोनी के साथ लव एंगल क्रिएट करना चाहती है जैसे राखी सावंत का अभिनव शुक्ला के साथ है.
गालियां देने के लिए सोनाली को फटकार
इसके बाद सलमान खान ने सोनाली फोगाट को फटकार लगाई. एक फैन ने सोनाली से गालियां देकर बात करने को लेकर एक सवाल पूछा था. दरअसल, सोनाली एक दिन पहले के एपिसोड में रुबीना दिलाइक से बहस के बीच उन्हें गालियां दी थी. इसके साथ उन्होंने घर वालों को घर के बाहर देखने की धमकी भी दी थी. सलमान खान ने इस धमकी के बारे में भी उन्हें फटकारा.
यहां देखिए सलमान की फटकार का वीडियो-
सोनाली पर चिल्लाए सलमानView this post on Instagram
हालांकि सोनाली ने गाली और धमकी देने की बातों को नकार रही थीं और सलमान से फूटेज निकाल कर दिखाने को बोल रही थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. इस पर सलमान उन पर और भी ज्यादा भड़क गए और घर में उनके इस व्यवहार के लिए उनपर चिल्ला उठे. सलमान खाने आगे स्पष्ट किया कि रुबीना लड़ाई के बीच आपकी बेटी को नहीं लाई. सलमान ने उन्हें उनके व्यवहार और घर में धमकी देने वाली को बातों को लेकर समझाया.
ये भी पढ़ें-
प्रियंका चोपड़ा ने कोविड वैक्सीन ड्राइव के लिए भारत को किया सलाम, कही ये बात
कहानी मशहूर कॉमेडियन देवेन वर्मा की, जिनके मां-बाप चाहते थे कि वह लॉ करें लेकिन वो बन गए एक्टर