Bigg Boss 14: बेघर हुईं कश्मीरा शाह, जाते-जाते अर्शी खान को दी सलमान खान की बात सुनने की सलाह
बिग बॉस14 से इस हफ्ते चैलेंजर कश्मीरा शाह घर से बाहर हो गईं. घरवालों ने उन्हें अच्छे खेल के लिए सराहा. कश्मीरा ने जाते-जाते अर्शी खान को सलाह दी कि वह होस्ट सलमान खान की बात को सुने और समझे.
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में कश्मीरा शाह एविक्ट यानी बाहर हो गई हैं. कश्मीरा ऑडियंस के वोट के आधार पर एविक्ट हुई हैं. होस्ट सलमान खान ने बताया कि अभिनव और कश्मीरा को सबसे कम वोट मिले थे. एलिमिनेशन का फानइल रिजल्ट बताने से पहले सलमान खान ने कश्मीरा से पूछा की उन्हें क्यों लगता है कि वह हर बार एविक्ट होंगी.
इस पर कश्मीरा ने कुछ घरवालों के नाम लिए और उन्हें लगता है कि वह राखी सावंत जितनी एंटरटेनिंग नहीं है, अर्शी खान जितनी परेशानियां खड़ी नहीं करती हैं. इसकेअलावा उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट्स का भी नाम लिया. सलमान खान ने इसके बाद खुलासा किया कि इस बार उन्हें बहुत ही कम वोट मिले हैं. इसके बाद कश्मीरा सबसे बाय बोलकर जाती हैं और हर कोई कश्मीरा के गेम की सराहना करता है.
जाते-जाते अर्शी को दी सलाह
कश्मीरा जाते-जाते कहती हैं कि वह शो के वेलफेयर लिए प्रार्थना करेंगी और इसके साथ ही वह सभी कंटेस्टेंट्स को कुछ नया करने के लिए कहती हैं. वह अर्शी को भी कहते हैं कि सलमान खान की बात सुने और समझे कि बिग बॉस के घर में उसका व्यवहार कैसा है.
View this post on Instagram
निक्की से हुई थी झड़प
कश्मीरा शात बिग बॉस 14 में बतौर चैलेंजर कंटेस्टेंट बनकर आईं थीं. उनके साथ राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, मनु पंजाबी और विकास गुप्ता भी 6 दिसंबर को घर में एंटर हुए थे. वह घर में मात्र दो हफ्ते के लिए ही रही. इस दौरान कश्मीरा राखी औरअर्शी की काफी अच्छी दोस्त बनीं. उनका निक्की तम्बोली के साथ विवाद हुआ और बाकी घरवालों के साथ अच्छा संबंध बना.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत का खुलासा- किसानों के मुद्दे पर बोलने पर मिल रही हैं रेप की धमकियां हिना खान का बड़ा खुलासा, 20 साल की उम्र में पैरेंट्स को बिना बताए मुंबई आई थीं, तब रिश्तेदारों ने भी तोड़ दिए थे संपर्क