बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार वाले एपिसोड में सलमान खान ने विकास गुप्ता के बाहर होने को लेकर अर्शी खान की खूब लताड़ लगाई. इसके अलावा उन्होंने एक-दूसरे के लिए स्टैंड नहीं लेने पर घर के सभी कंटेस्टेंट्स को डांटा. सलमान खान ने निक्की तम्बोली को गाली देने के लिए राखी सावंत को भी फटकार लगाई.


सलमान खान ने राखी की गाली पर हंसने और निक्की के लिए स्टैंड नहीं लेने पर घर में मौजूद मेल कंटेस्टेंट्स को लताड़ा. हालांकि अली गोनी अपने आपको बचाते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें ये फनी लग रहा था लेकिन बाद में उन्होंने राखी को समझाया था कि वह इस तरह से गाली नहीं दें. इस मामले पर राहुल वैद्य ने भी अपना पक्ष रखा.


इस वजह से निकली गाली 


राखी ने सलमान खान को बताया कि उन्होंने निक्की तम्बोली को गाली क्यों दी. उन्होंने ने सलमान से कहा,"निक्की ने मेरी मुंडी तोड़ी दी थी, सर और मेरे मुंह से गाली निकल गई." राखी ने सलमान को ये भी बताया कि निक्की ने कश्मीरा शाह से भी गाली-गलौच की जब वह उन दोनों के बीच-बचाव कर रही थी. लेकिन निक्की नहीं मानी और उनका प्रयास असफल रहा.


ईश्वर से माफी मांगती राखी


सलमान खान ने राखी याद दिलाया की वह कैसे जीजस को मानती हैं, जिसके बाद राखी तुरंत रोने लगीं. राखी फिर ईश्वर से माफी मांगने के लिए प्रार्थना करती हैं और सलमान से कहती हैं कि वह ऐसी महिला नहीं हैं जो किसी को भी गाली देती हो. निक्की राखी को 'झूठी' बोलती हैं लेकिन राखी को माफ करने का फैसला करती हैं.


हल्का हुआ माहौल


इस बीच रुबीना राखी के माफी मांगने और सलमान को सॉरी के अंदाज पर हंस पड़ती हैं. इसी के साथ ही शो में महौल थोड़ा हल्का हुआ क्योंकि अर्शी-विकास के मुद्दे पर बातचीत के दौरान घर का माहौल काफी इंटेंस हो गया था.





ये भी पढ़ें


Taimur Ali Khan Birthday: चार साल के हुए सैफ-करीना के साहबजादे तैमूर अली खान, ये चीजें साबित करती हैं बनेंगे 'कूलेस्ट बड़े भाई'


सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में खर्च हो चुके हैं 5 करोड़ रुपये, जनता के करोड़ों रुपये स्वाहा पर अब तक नतीजा नहीं