Bigg Boss 14: पहली कंफर्म फाइनलिस्ट बनीं रुबीना दिलाइक, अभिनव ने फिनाले के लिए लिया जैस्मीन भसीन का नाम
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में रुबीना और जैस्मीन की जुबानी जंग होस्ट सलमान खान के सामने भी हुई. इसके बाद सलमान खान ने इस सीजन की पहली फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट रुबीना दिलाइक का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बार फाइनलिस्ट में सिर्फ चार कंटेस्टेंट होंगे.
बिग बॉस 14 का लेटेस्ट 'वीकेंड का वार' एपिसोड में मस्ती और हंगामे से भरा रहा है. रुबीना और जैस्मीन एक बार फिर जुबानी जंग करते हुए दिखाई दिए. सलमान खान ने रुबीना और जैस्मीन के बीच चल रहे विवाद पर कहा. रुबीना ने सफाई में कहा कि जैस्मीन चीजों को लेकर ओवर रिएक्ट करती हैं. वह जैस्मीन से कहती हैं,"तुम्हें ओवररिएक्ट नहीं करना चाहिए. तुमसे जो उम्मीद नहीं है, वो मत बोलो."
जैस्मीन भी रुबीना को यही बात बोलती हैं. इसके बाद रुबीना ने जैस्मीन से कहा,"मत बोल बेवकूफ लग रही है." इस पर जैस्मीन ने कहा,"आप क्यों बता रहे हो, मम्मी थोड़ी लगते हो?" रुबीना ने जैस्मीन को 'इम्मैच्योर' कहा और जैस्मीन ने प्रतिक्रिया दी कि कोई बात नहीं जो शख्स इम्मैच्योर होता है, वो लोग उम्र और वक्त के हिसाब से मैच्योर हो जाते हैं. सलमान रुबीना की बात से सहमत होती हैं.
रुबीना बनी पहली फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट
इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि फिनाले वीक जनवरी की बजाय अगले हफ्ते होगा. उन्होंने कहा कि रुबीना बिग बॉस 14 की पहली कंफर्म फाइनलिस्ट होंगी. इसके बाद वह कहते हैं कि फिनाले में चार कंटेस्टेंट ही होंगे. वह घरवालों को अन्य तीन कंटेस्टेंट्स के नाम आपसी सहमति से बताने के लिए कहते हैं. जिसमें अभिनव जैस्मीन का नाम लेते हैं. इसमें एजाज खान को छोड़कर बाकी सब जैस्मीन का सपोर्ट करते हैं. हालांकि कंटेस्टेंट को लेकर सहमति नहीं बन पाती.
फिनाले के बाद भी जारी रहेगा शो
सलमान खान अन्य तीन कंटेस्टेंट्स के नाम ऑडियंस वोट के आधार पर चुनने की बात करते हैं. इसके बाद सलमान खान घर वालों को 'रोस्ट टास्क' देते हैं. जिसके तहत लोग एक-दूसरे पर तंज कसते हैं. इसमें रुबीना और जैस्मीन को बराबर अंक मिले. इसके बाद सलमान खान कहते हैं कि फिनाले होने के बाद भी बिग बॉस 14 जारी रहेगा और इसमें नए ट्विस्ट ऑडियंस को एंटरटेन करेंगे.
यहां देखिए बिग बॉस 14 का इंस्टाग्राम वीडियो-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
क्या टूट जाएगी रैपर बादशाह की शादी? कई महीनों से रह रहे हैं पत्नी जैस्मीन से अलग