Bigg Boss 14: 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने लगाई अभिनव शुक्ला की क्लास, रुबीना को दी अकेले खेलने की नसीहत
बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अभिनव शुक्ला की रणनीतियों को खुलासा किया कि कैसे खुद नॉमिनेट होने से बचाने के लिए अभिनव मासूम होने का नाटक कर रहे हैं. वहीं, सलमान खान ने रुबीना को गेम में अकेले और मजबूती से खेलने की नसीहत दी.
बिग बॉस 14 के पिछले हफ्ते एपिसोड में रुबीना दिलाइक और उनके पति अभिनव शुक्ला काफी चर्चा में रहे. उन दोनों के बीच टास्क और घर के लोगों को लेकर हुई बात में की काफी अंतर देखने को मिला. सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दोनों के बीच आए अंतर को प्वाइंट आउट किया. इस एपिसोड में सलमान ने अभिनव के साथ शुरुआत की और उनकी 'इनोसेंट' और 'हार्मलेस' और खुद को नॉमिनेशन से बचाने की रणनीति का खुलासा किया.
सलमान खान ने अभिनव को कहा कि यहां कोई विकल्प नहीं और इसका मतलब है कि किसी से प्यार नहीं या किसी नफरत नहीं है. उन्होंने अभिनव से कहा कि अपनी पत्नी रुबीना दिलाइक को बचाने के लिए दूसरों से मदद नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें बुरा लग रहा है, और रुबीना को अच्छा नहीं लगा. उन्होंने रुबीना को तो उनके फैंस बचा लेंगे. अभिनव ने समझाने की कोशिश की लेकिन बाद में सलमान खान से बहस करने लगे.
अभिनव से अलग स्टैंड लें रुबीना
हालांकि एपिसोड के आखिरी में, एक कॉलर ने रुबीना को सलाह दी कि वह गेम में अपना स्टैंड रखे. यहां तक कि उस वक्त भी जब अभिनव से भी अलग विचार हो. सलमान खान ने कॉलर से सहमति जताई और इसके बाद रुबीना से इसके बारे में बात की. रुबीना ने कहा कि वह अभिनव से अलग विचार रखती हैं लेकिन वह अपने रिलेशनशिप की इज्जत करती हैं. उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने एक घंटे पहले अभिनव पर चिल्लाई थी लेकिन फिर उन्हें खुद ही इसका बुरा लगा.
यहां देखिए रुबीना और अभिनव से बात करते सलमान खान-
View this post on Instagram
रुबीना को दी नसीहत
इसके बाद सलमान खान ने रुबीना को कुशल और व्यक्तिगत रूप से खेलने का सुझाव दिया. उन्होंने रुबीना को सम्मानपूर्वक अपनी बात रखने के लिए कहा और फिर मजाक में कहा कि देखते हैं पति और पत्नी के बीच कौन जीतता है.
ये भी पढ़ें-
कंगना रनौत ने शेयर की भतीजे को Kiss करते हुए तस्वीर, लिखा दिल छू लेने वाला ये मैसेज