बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik की खुशियां हुईं दोगुनी, घर में एक नहीं आएंगे दो बच्चे
Rubina Dilaik Good News: रुबीना दिलैक इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने एक और गुड न्यूज शेयर की है. उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं.
![बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik की खुशियां हुईं दोगुनी, घर में एक नहीं आएंगे दो बच्चे bigg boss 14 winner pregnant rubina dilaik share good news sister rohini is also expecting a baby बिग बॉस 14 की विनर Rubina Dilaik की खुशियां हुईं दोगुनी, घर में एक नहीं आएंगे दो बच्चे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/90fd2ff51e9740c1d20199cdbf1f98cd1698062792540587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Good News: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक हैप्पी स्पेस में हैं. वो अपने प्रेग्नेंसी फेज को भरपूर एंजॉय कर रही हैं. उनकी खुशियां डबल हो गई हैं. रुबीना ने सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की है. दरअसल, रुबीना की बहन रोहिणी दिलैक भी प्रेग्नेंट हैं. रुबीना ने इंस्टाग्राम पर इस खुशी के बारे में बताया.
रुबीना दिलैक की बहन भी है प्रेग्नेंट
रुबीना ने बहन रोहिणी के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- हम बहुत खुश हैं. हमारी फैमिली में खुशियां डबल होने वाली हैं. रोहिणी दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं. रुबीना की इस पोस्ट पर फैंस कमेंट्स करके बधाइयां दे रहे हैं.
बता दें कि रुबीना की बहन रोहिणी की शादी सार्थक त्यागी के साथ हुई है. वो इसी साल मार्च में शादी के बंधन में बंधे.
बिग बॉस 14 में नजर आए थे रुबीना-अभिनव
वहीं रुबीना की बात करें तो उनकी शादी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ हुई है. दोनों को साथ में बिग बॉस 14 के घर में भी देखा गया था. अभिनव और रुबीना का रिश्ता रफ पैच को फेस करके आगे बढ़ा और स्ट्रॉन्ग हुआ. दरअसल, दोनों की शादी 2018 में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद उनके बीच अनबन होने लगी और बात तलाक तक पहुंच गई थी. हालांकि, फिर उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया. इस शो में उन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया. बिग बॉस के घर में उनका बॉन्ड गहरा हुआ. अब दोनों साथ में बहुत खुश हैं और जल्द ही पेरेंट बनने वाले हैं.
रुबीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें डेब्यू शो छोटी बहू से नेम-फेम मिला था. रुबीना का शो शक्ति: अस्तित्व के एहसास की भी काफी पॉपुलर हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)