Afasana Khan Sings Titliyan Warga Song: सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहा है. शो में आए दिन लड़ाई झगड़े, रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगते देखा जा सकता है. एक तरफ जहां घर में ईशान-माइशा के साथ तेजस्वी और करण कुंद्र के बीच भी दोस्ती गहरी होती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ अफसाना खान (Afsana Khan) भी अपने अंदाज में ही दर्शकों का मनोरंजन करते दिख रही हैं. बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में अफसाना खान का मजेदार वीडियो देखने को मिला जिसमें वो अपने सुपरहिट गाने 'तितलियां वरगा' (Titliyan Warga Song) का मजेदार वर्जन गाते दिख रही हैं. 


अफसाना ने सुनाया 'तितलियां' सॉन्ग का नया वर्जन


अफसाना खान के गाने के नए वर्जन का ये वीडियो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. इस प्रोमो में अफसाना के साथ जय भानुशाली, राजीव अदातिया और करण कुंद्र बैठे नजर आते हैं. जिसके बाद राजीव कहते हैें कि अगर अफसाना उनके साथ लंदन में रहती तो क्या होता वो कैसे गाना गाती, इसके बाद अफसाना अपने सुपरहिट गाने 'तितलियां वरगा' को इंग्लिश स्टाइल में गाने लगती हैं. ये सुनकर जयभानुशाली और राजीव अदातियां तो हंस-हंस कर लोट-पोट होने लगते हैं, वहीं दूसरी तरफ करण कुन्द्रा और पीछे से शमिता शेट्टी भी मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं. देखिए ये मजेदार वीडियो



पंजाबी सिंगर अफसाना खान बिग बॉस में एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं, वैसे तो वो अक्सर घरवालों के साथ मजाक मस्ती करते दिखती हैं लेकिन पिछले दिनों शमिता शेट्टी के साथ उनकी लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. जब उन्होंने शमिता को बूढ़ी और गंदी औरत तक कह दिया था. इसके बाद वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनको काफी डांट पिलाई थी.


ये भी पढ़ें-


Bigg Boss 15: Karan Kundrra की इस बात पर आया Tejasswi Prakash को गुस्सा, बिग बॉस के घर में लगा दी लताड़


Anusha Dandekar ने किसे लेकर कहा, 'बड़े हो जाओ यार ' क्या उनका कमेंट एक्स बॉयफ्रेंड Karan Kundra के लिए है?