टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस के अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद से ही फैंस नए सीजन की डिटेल जानने का इंतजार कर रहे हैं. बिग बॉस 14 की फिनाले नाइट को ऐलान किया गया था कि नए सीजन में  भी घर में आम लोग एंट्री कर सकेंगे. वही टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स के नाम बाहर चुके हैं, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. 


'खतरों के खिलाड़ी' 11 के कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी का नाम भी कई बार सामने आ चुका है. उन्होंने रियलिटी शो के लिए संपर्क किए जाने की पुष्टि की है.  इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुन बिजलानी ने कहा कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है और वह इसमें शामिल होने को लेकर सोच रहे हैं. 


मिला बिग बॉस 15 का ऑफर


अर्जुन बिजलानी ने कहा, "मुझे बिग बॉस 15 का ऑफर किया गया है और मैं इस पर विचार कर रहा हूं. हालांकि, मुझे अभी भी नहीं पता कि मैं शो हिस्सा लूंगा या नहीं. उस शो के लिए अभी भी बहुत समय है." उन्होंने यह भी कहा कि अभी वह सिर्फ 'खतरों के खिलाड़ी 11' पर फोकस करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 






शो के लिए कड़ी मेहनत


अर्जुन बिजलानी ने कहा, "हमने सच में शो पर कड़ी मेहनत की है और यह बहुत मजेदार होने वाला है. ईमानदारी से कहूं तो यह इतना कठिन वक्त था कि हर दिन हमें कुछ बुरी खबरें सुनने को मिल रही थीं. एक्टर्स के रूप में, हमें अभी भी वहां जाना था और हर दिन परफॉर्म करना था, और अपना बेस्ट देना था."


शो होगा ऑनलाइन
बिग बॉस 15 की बात करें तो शो इस बार ऑनलाइन होगा. सीजन का प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर होगा. अब तक हमने देखा है कि शो की शुरुआत टीवी पर ग्रैंड प्रीमियर के साथ होती है. दो साल से कंटेस्टेंट ज्यादा समय तक अंदर रह रहे हैं. फैंस को याद होगा कि कैसे बिग बॉस 14 को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. इस बार, वायकॉम 18 ने इसे सक्सेस बनाने के लिए अपने टीवी और ऑनलाइन पहुंच का पूरा उपयोग करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


Rajesh Khanna Death Anniversary: पापा राजेश खन्ना को याद कर भावुक हुईं बेटी ट्विंकल खन्ना, कही ये बात


CID Season 2: Aditya Srivastava ने किया खुलासा, लौट सकता है फैंस का पसंदीदा शो सीआईडी