Bigg Boss 15: Hina Khan को इंप्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना टैलेंट, मस्ती-मस्ती में एक्ट्रेस ने दिया घरवालों को दर्द
Bigg Boss 15 Promo: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है. बिग बॉस के घर में हिना खान (Hina Khan) ने एंट्री ली है और कंटेस्टेंट से मजेदार टास्क कराया है.
![Bigg Boss 15: Hina Khan को इंप्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना टैलेंट, मस्ती-मस्ती में एक्ट्रेस ने दिया घरवालों को दर्द Bigg Boss 15: Contestent Showed their talent to impress hina khan and actress gave pain to family mambers in fun mode Bigg Boss 15: Hina Khan को इंप्रेस करने के लिए कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना टैलेंट, मस्ती-मस्ती में एक्ट्रेस ने दिया घरवालों को दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/f8fe9ce7046c74bb85a95f8d54a7294b_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hina Khan In Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के वीकेंड का वार एपिसोड में शनिवार को टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने एंट्री ली. हिना ने घर में एंट्री लेते ही कंटेस्टेंट से कुछ टास्क करवाए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखने को मिल रहा है हिना खान कैसे शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), करण कुंद्रा (Karan Kundra) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) के मजे ले रही हैं. तो वहीं हिना खान को इम्प्रेस करने के लिए दूसरी तरफ ईशान सहगल और माइशा अय्यर चादर में लिपट हॉट डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखने को मिल रहा है हिना खान जैसे ही बिग बॉस के घर में कदम रखती हैं घरवासी और जंगलवासी जोश में आकर डांस करने लगते हैं. उसके बाद हिना खान कहती हुई नजर आती हैं- इट्स टाइम टू पेन.
हिना खान वीडियो में अफसाना खान से एक गेम में जय भानुशाली के पारों की वैक्सीन करवाती हुई दिखाई दे रही हैं. अफसाना से इस दौरान हिना खान पूछती हैं कि क्या उनके मंगेतर का नाम सांझ है? अफसाना इसके जवाब में हां कहती हैं और जय के पैर पर लगी वैक्स स्ट्रिप्स को एकदम से खिंच देती हैं, जिससे उन्हें दर्द होता है और वो चिल्लाने लगते हैं. जय भानुशाली और अफसाना के बाद हिना खान करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को टारगेट करती हैं.
View this post on Instagram
राकेश बापट को मिस कर रही हैं शमिता शेट्टी
वीडियो में शमिता शेट्टी से हिना खान पूछती हुई नजर आ रही हैं क्या वो राकेश बापट को मिस कर रही हैं इसके जवाब में शमिता हां करती हैं. उसके बाद करण के पैर पर लगी वैक्स स्ट्रिप्स को शमिता खिंच देती है, जिससे वो चिल्ला पड़ते हैं और कहते हैं ये दर्द राकेश का है. करण की इस बात को सुन सभी लोग हंसने लगते हैं.
जय भानुशाली ने करण कुंद्रा के लव एंगल पर किया कमेंट
वीडियो में आगे हिना खान दूसरे कंटेस्टेंट ईशान सहगल और माइशा अय्यर को टास्क देते हुए कहती हैं- आपको डांस करते हुए चादर फोल्ड करना है. इस दौरान माइशा और ईशान बेहद ही हॉट डांस करते हैं. जिसे हिना खान और घरवाले काफी पसंद करते हैं. उसके बाद करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल भी चादर फोल्ड करते हुए फनी डांस करते हैं जिसे देख लोग हंस-हंस कर लोटपोट होने लगते हैं. जिसे देख जय भानुशाली कहते हैं-आज पता चल गया कि करण का कोई लव एंगल इस घर में आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहा है.
ये भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)