Bigg Boss Nomination Power: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस के घर में आज फिर जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा. बिग बॉस ने खेल में नया ट्विस्ट डालते हुए 4 कंटेस्टेंट के हाथ में एक बड़ी पॉवर दे दी हैं, जिसके जरिये वो किसी एक सदस्य को सीधे घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट कर सकेगे. बिग बॉस ने करण कुन्द्रा (Karan Kundrra), तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और विशाल कोटियन (Vishal Kotian) को ये पॉवर दी हैं कि वो आपसी सहमति से किसी एक सदस्य को घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट कर सकते हैं. इसके बाद चारों में जबर्दस्त बहस देखने को मिलेगी


किसको अपनी शिकार बनाएंगे मजबूत दिमाग?


कलर्स टीवी ने बिग बॉस शो का लेटेस्ट प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि बिग बॉस की तरफ से एक बड़ी पॉवर दी गई हैं जिससे चार घरवाले मिलकर किसी एक कंटेस्टेंट को सीधे घर से बेघर करने के लिए नोमिनेट कर सकते हैं. इसके बाद करण कुन्द्रा कहते हैं कि हमें घर से किसी ऐसे कंटस्टेंट का नाम चुनना चाहिए जो सबसे मजबूत दावेदार है. जिसके बाद जय भानुशाली, विशाल कोटियन, तेजस्वी प्रकाश और करण कुन्द्रा के बीच बहस होती हैं. तेजस्वी कहती हैं कि जय आप सेफ खेल रहे हो तो जय कहते हैं कि लोग अड़े पड़े है तो मैं भी अड़ा हूं. टास्क करना है तो करो नहीं तो रद्द करो... इसके बाद बहस और तेज हो जाती हैं तेजस्वी कहती हैं कि चार लोगों का कलेश घर में मजाक बन रहा है. 



इस प्रोमो के सा कैप्शन में लिखा है, कुछ घरवालों के साथ हाथ में आई डायरेक्ट नोमिनेशन की पॉवर, कौन होगा इनके नोमिनेशन का शिकार? जाहिर है बिग बॉस की इस पॉवर का हर कोई अपने-अपने हिसाब से इस्तेमाल करने की कोशिश करेगा. जिसको लेकर घर में नया घमासान देखने को मिलेगा. 


ये भी पढें-


The Big Picture: Ranveer Singh को गार्ड ने फिल्म के सेट से बाहर निकालने के लिए कही थी ये बात, कहा- 'मेरा दिल टूटने वाला था पर'


Aryan Khan को रिहाई मिलते ही Shahrukh Khan ने बेटे पर पैनी नजर रखने के लिए उठाया ये बड़ा कदम, जानकर आप भी हो जाएंगे दंग!