Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Wedding Could Be Happen In March 2022: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra And Tejasswi Prakash )का प्यार बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. धीरे-धीरे करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) एक दूसरे के काफी करीब आते हुए दिखाई दे रे हैं. इतना ही नहीं बल्कि तेजस्वी प्रकाश को लेकर करण कुंद्रा बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं. जब भी मौका मिलता है करण कुंद्रा अपने प्यार का इजहार करना कभी नहीं भूलते हैं. वहीं अब करण कुंद्रा की तरफ तेजस्वी प्रकाश भी अपने कदम बढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच करण कुंद्रा और तेजस्वीर प्रकाश की शादी की खबरें तेजी से उड़ने लगी है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश 2022 मार्च में शादी के बंधन में बंध जाएंगे.


करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundrra And Tejasswi Prakash) की शादी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा कर रख दिया है. अपने एस्ट्रोलॉजर के बारे में बात करते हुए कुछ समय पहले ही करण कुंद्रा नजर आए थे. करण कुंद्रा ने नेशनल टीवी पर चंद हफ्तों पहले ही कहा था कि एक कम उम्र की लड़की के संग शादी होने वाली है. बिग बॉस 15 में एंट्री करते ही रश्मि देसाई ने इस मुद्दे को छेड़ दिया है. एस्ट्रोलॉजर का नाम लेकर हाल ही में रश्मि देसाई (Rashami Desai) अपने दोस्त करण कुंद्रा को चिढ़ाती हुई दिखाई दीं. जिसके बाद रश्मि देसाई के सामने करण कुंद्रा ने खुलासा किया कि उनकी शादी को लेकर एस्ट्रोलॉजर ने भविष्यवाणी की है.






करण कुंद्रा का कहना है कि साल 2022 में उनकी शादी हो जाएगी. इस बात को सुनकर रश्मि देसाई ने कहा कि इतनी जल्दी शादी करने के लिए तेजस्वी प्रकाश राजी नहीं होगी. करण कुंद्रा ने आगे कहा कि कभी भी जिंदगी में कुछ भी हो सकता है. करण कुंद्रा की इन बातों ने उनके फैंस के बीच खलबली मचा कर रख दी है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 से बाहर जाने के बाद करण कुंद्रा प्रपोज कर देंगे.


ये भी पढ़ें..


Charli XCX Video: ब्रिटिश सिंगर Charli XCX हुईं अवार्ड फंक्शन में मेजर ऊप्स मोमेंट का शिकार, वीडियो में खुद को यूं संभालती आईं नजर


The Railway Men: YRF का द रेलवे मैन से डिजिटल डेब्यू, R. Madhavan और Kay Kay Menon 'भोपाल गैस ट्रेजडी' वेब सीरीज में आएंगे नजर