Karan Kundrra And Tejasswi Prakash Fight: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के घर में इन दिनों टिकट टू फिनाले टास्क चल रहा है, जिसके लिए सबने अपनी पूरी जान लगा दी हैं. हर कोई फाइनलिस्ट बनने के लिए अपना पूरा जोर लगाए हुए हैं. राखी सावंत (Rakhi Sawant) पहले ही फाइनलिस्ट बन चुकी हैं. ऐसे में वो इस टास्क का संचालन कर रही हैं. टास्क के पहले दिन प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने रश्मि देसाई (Rashami Desai) को इस टास्क से आउट कर दिया और अब बाकी बचे कंटेस्टेंट अपनी जगह के लिए फाइट कर रहे हैं. लेकिन इस टास्क की वजह से तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुन्द्रा (Karan Kundrra) के रिश्ते में दरार पड़ गई, राखी ने कुछ ऐसा कर दिया कि दोनों एक दूसरे से बहस करते हुए दिखाई दिए.
तेजस्वी और करण में हुई जोरदार बहस
बिग बॉस (Bigg Boss Ticket To Finale Task) के आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है. जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), तेजस्वी (Tejasswi) से कहते नजर आती हैं, "करण मुझसे कह रहा है कि तू तेजा क्यों जिता रही हैं मुझे क्यों नहीं जिता रही." ये सुनकर तेजा को एकदम गुस्सा आ जाता है, वो करण के पास जाकर कहती हैं, "तुम्हें इस बात से प्रोब्लम हैं अगर मैं इस टास्क को जीतती हूं." इसके बाद दोनों में काफी बहस होती हैं. करण, किचन एरिया में आकर तेजस्वी को समझाने की कोशिश करता हैं. वो कहता है, "तू मुझ पर शक कर रही है, ये लोग अब मुझसे ज्यादा हो गए." इस पर तेजस्वी गुस्से में कहती हैं, "मैं उनके लिए खेलूंगी जो मेरे लिए खेलेगा." ये सुनने के बाद करण तालियां बजाते हुए कहते हैं, "राखी सावंत सच्ची है और मैं तेरे लिए झूठा हूं. शर्म कर ले थोड़ी सी..."
राखी की आधी अधूरी बात के बाद करण और तेजस्वी के रिश्ते में काफी खिंचाव देखने को मिलता है, जिसके बाद दोनों एक कोने में बैठकर रोते हुए भी दिखाई देते हैं. इससे पहले भी इस टास्क को लेकर घर में काफी बवाल हुआ था. जब राखी सावंत ने देवोलीना (Devoleena Bhattacharjee) का इस टास्क का विनर घोषित दिया था, जिसके बाद शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राखी में काफी तेज बहस हो गई थी. बात इस हद कर बढ़ गई कि शमिता ने उन्हें धक्का तक दे दिया.