सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 15 की उल्टी गिनती अब घंटों में शुरू हो गई है. इसके साथ ही शो के प्रोमो ने दर्शकों के दिलों की धड़कनों को बढ़ाया हुआ है. लेटेस्ट प्रोमो से साफ हो रहा है कि शो में इस बार भी जमकर ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए हसीनाएं एक दम तैयार हैं.


लेटेस्ट प्रोमो में दिखा ग्लैमर का तड़का


कलर्स टीवी की ओर से जो लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है उसमें शो में शामिल होने वाली हसीनाएं अपने अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. साफ है कि ये हसीनाए अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का चैन लूटने के लिए एकदम तैयार हैं. इस प्रोमो में शमिता शेट्टी, अकासा सिंह, तेजस्वी प्रकाश, डोनल बिष्ट और पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी दिखाई दे रही हैं. हालांकि इनके चेहरे को पूरी तरह से रिवील नहीं किया गया है. मेकर्स ने इस प्रोमो के साथ लिखा, "आखिर कौन हैं ये हसीनाएं जो अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको अपना दीवाना बनाने आ रही हैं? देखिए बिग बॉस 15"



बिग बॉस का ये प्रोमो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ घंटों में ही इसे 4.5 लाख लोगों से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं फैंस लगातार ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हसीनाएं कौन-कौन हैं. 


बिग बॉस को लेकर फैंस में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता हैं. इस बीर शो की थीम जंगल रखी गई हैं. जिसमें कंटेस्टेंट की राह को मुश्किल कर दिया है. बिग बॉस के घर में प्रवेश करने से पहले कंटेस्टेट कड़ी परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा. शो में अब तक आसिम रियाज के भाई उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल, करण कुन्द्रा और सिंबा नागपाल का नाम पर मुहर लग चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Sanjay Dutt के बाद Urvashi Rautela को मिला UAE का गोल्डन वीजा, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की खुशी


जब पहली ही फिल्म ने इन सितारों को दे दिया था जोर का झटका, बनते-बनते हो गई थी डिब्बा बंद