Bigg Boss 15: बिग बॉस वीकेंड का वार में Salman Khan सभी घरवालों पर भड़के, Tejasswi Prakash और Karan Kundrra को निशाने पर लिया
Bigg Boss 15 New Promo: 'बिग बॉस 15' के अपकमिंग एपिसोड में होस्ट सलमान खान (Salman Khan) सभी घरवालों से नाराज आएंगे. करण (Karan Kundrra) और तेजस्वी (Tejasswi Prakash) की जमकर क्लास लगेगी.
![Bigg Boss 15: बिग बॉस वीकेंड का वार में Salman Khan सभी घरवालों पर भड़के, Tejasswi Prakash और Karan Kundrra को निशाने पर लिया Bigg Boss 15 New Promo Salman Khan gets angry Tejasswi Prakash and Karan Kundrra argument Shamita Shetty and Devoleena Bhattacharjee Bigg Boss 15: बिग बॉस वीकेंड का वार में Salman Khan सभी घरवालों पर भड़के, Tejasswi Prakash और Karan Kundrra को निशाने पर लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/a68cd3c767127a7333dab5d2a486bf02_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 15 Latest Updates: 'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर धमाल और बवाल देखने को मिलने वाला है. बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) सभी घरवालों की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. सलमान खान सबसे पहले अपने निशाने पर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को लेंगे. कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस 15 का नया प्रोमो शेयर किया है. नए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि नाराज सलमान खान कहते दिख रहे हैं कि आप लोगों को जगाने के लिए पिछले सीजन से कंटेस्टेंट लाने पड़े.
सलमान खान इसके बाद करण कुंद्रा को निशाने पर लेते दिख रहे हैं. सलमान कहते हैं कि करण ऐसा लग रहा है तुम छुट्टियों पर आए हो. सलमान खान ने सभी से कहा कि यहां उन्हें कोई ट्रॉफी जीतने लायक नहीं दिख रहा है. सभी लोग झूठे हैं. जिसपर तेजस्वी सफाई देती हुई कहती हैं कि यहां कोई भी इतना बड़ा एक्टर नहीं है जो इतनी एक्टिंग कर ले. इसपर सलमान खान नाराज होते हुए कहते हैं कि क्या वह उन्हें बीच में चुप होने के लिए कह सकते हैं.
View this post on Instagram
बिग बॉस 15 का एक और प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिग बॉस 15 के प्रोमो वीडियो में देवोलीना और शमिता शेट्टी के बीच भिड़ंत होती हुई दिख रही है. शमिता शेट्टी को देवोलीना दोगला बता देती हैं. शमिता शेट्टी इसपर इमोशनल हो जाती हैं. बिग बॉस 15 का अपकमिंग एपिसोड दर्शकों के लिए भरपूर एंटरटेनमेंट लेकर आने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)